
Last Updated on 12/08/2020 by Sarvan Kumar
1. कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से निधन। अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
2.रूस ने बनाया पहला corona Vaccine। वैज्ञानिकों ने चेताया बिना तीसरे चरण के मानव परीक्षण से हो सकता है वैक्सीन घातक।
3. सुप्रीम कोर्ट का फैसला बेटियों का पिता के संपत्ति पर बराबर का हक उच्चतम न्यायालय ने कहा समता के अधिकार से बेटियों को वंचित नहीं किया जा सकता।
4. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि रोज एक लाख लोगों के सैंपल की कोरोना वायरस जाँच होगी।
5. बिहार में सबसे ज्यादा युवा हैं कोरोना संक्रमित। 28 % कोरोना मरीजों की उम्र 21 से 30 के बीच है। सबसे कम संक्रमण बच्चों (4%) में है। पुरूषों (77 %) में महिलाओं (23%) से ज्यादा संक्रमण हुआ है।
6.दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 20,209,647 मामले. संक्रमण के चलते कुल 7,40,276 लोगों की जान चुकी है।
7. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संकट से निकलने के लिए मोदी सरकार को दिए तीन सुझाव।
I) सरकार को “यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों की आजीविका सुरक्षित रहे और सीधे नक़दी मदद के ज़रिए उनके हाथ में खर्च लायक पैसा हो.”
II)लोगों को कारोबारों के लिए पर्याप्त पूंजी उपलब्ध करानी चाहिए।
III) सरकार को “सांस्थानिक स्वायत्तता और प्रक्रियाओं” के ज़रिए वित्तीय सेक्टर की समस्याओं को हल करना चाहिए.
8.केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।
9. बेंगलुरु हिंसा में तीन लोगों की मौत और 50 से अधिक पुलिसकर्मी हुए घायल।
10. संजय दत्त को हुआ फेफड़ों का कैंसर। हो सकता है इलाज लेकिन तुरंत निकलना होगा अमेरिका।
11.बंगलूरू जा रही बस में लगी आग, तीन बच्चों समेत पांच की मौत, कई घायल।
12. सुशांत सिंह राजपूत केस: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि एक व्यक्ति की आत्महत्या पर आखिर इतनी चर्चा क्यों हो रही है।
13.भारत में कोरोना: संक्रमितों का आंकड़ा 23 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 60961 नए मामले सामने आए।

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |