
Last Updated on 04/11/2018 by Sarvan Kumar
धनी लोन क्या है? क्या यह फ्रॉड है? क्या सिर्फ App के जरिए लोन मिल सकता है वो भी सिर्फ आधार कार्ड पर?
क्या हमें पर्सनल लोन इतनी आसानी से मिल सकता है ? ऐसी कई सारे सवाल आपके दिमाग में आते होंगे.
हम यहां पर इन तमाम परेशानियों का बिल्कुल सटीक और सही जानकारी देने वाले हैं.
धनी लोन क्या है?
धनी लोन एक योजना है जो भारतीय लोगों को पर्सनल लोन देती है. जो कंपनी लोन देने का काम कर रही है उसका नाम है -इंडिया बुल्स. इस कंपनी के चेयरमैन हैं- समीर गहलोत. 2000 में इसकी स्थापना हुई थी. कंपनी के फाउंडर भी समीर गहलोत ही हैं.
इंडिया बुल्स ग्रुप देश का एक प्रमुख बिजनेस हाउस है. इसका बिजनेस है- हाउसिंग फाइनेंस, रियल एस्टेट, सिक्योरिटी कंस्ट्रक्शन, इक्विपमेंट लीजिंग, इत्यादि.
इंडिया बुल्स का धनी लोन क्या है?
इंडिया बुल्स धनी लोन अपने आप में पहली App है जो जरूरतमंद लोगों को बहुत ही आसान तरीके से पर्सनल और टू व्हीलर लोन देने का काम करती है.
आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठ कर ही App के जरिए सिर्फ आधार कार्ड के बेसिस पर लोन पा सकते हैं. पैसा आपके अकाउंट में कुछ ही देर में ट्रांसफर हो जाएगा. कहीं आप घूमना चाहते हों. शादी में पैसों की जरूरत हो या फिर कोई और कारण हो , आपको धनी लोन तुरंत मदद करता है. मान लीजिए सुबह आपको पैसे की जरूरत है और आप कहीं से कोई उपाय नहीं कर पाते, आप बेहिचक होकर App डाउनलोड कर मिनटों में पैसे पाएं.
धनी लोन कुछ खास फीचर्स
ब्याज दर – लोन का इंटरेस्ट रेट 11.99% से शुरू होकर 30% तक भी जा सकता है.
कितने तक लोन मिल सकता है
आप यहां से ₹1000 से लेकर 15 लाख तक लोन ले सकते हैं.
किस डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत?
सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं है. आपके पास आधार कार्ड का नंबर, पैन कार्ड का नंबर होना जरूरी है.
धनी लोन का कितना है रिपेमेंट चार्ज?
20000 तक के लिए जीरो रिपेमेंट चार्ज है उसके बाद चार्ज लगता है.
धनी लोन लेने का क्या प्रोसेस है?

सबसे पहले आपको इंडिया बुल्स धनी लोन एप्प डाउनलोड करना होगा जो प्ले स्टोर / एप स्टोर पर उपलब्ध है.
स्टेप I- अपना मोबाइल नंबर इंटर कीजिए. आपके मोबाइल पर एक्टिवेशन कोड आएगा.
स्टेप II– पर्सनल लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन में से एक ऑप्शन का चयन करें.
स्टेप III– अपना लोन अमाउंट इंटर करें.
स्टेप IV– अपना डिटेल अंकित करें, जैसे कम्युनिकेशन ऐड्रेस इत्यादि.
स्टेप V– बैंक डिटेल दर्ज करें.
कुछ देर में आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |