
Last Updated on 04/08/2019 by Sarvan Kumar
आज हाथों में स्मार्टफोन रहता है एंड्राइड मोबाइल का जमाना है। हम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। जब हमें कोई पिक्चर या वीडियो अच्छी लगती है तो उसे हम सेव करना चाहते हैं और इसके लिए हम स्क्रीनशॉट का सहारा लेते हैं।स्क्रीनशॉट का ये फायदा है की स्क्रीन पर जो जैसा है वैसा ही सेव होगा। हम विडियो देख रहे हैं और कोई दृश्य हमें अच्छा लगता है और हम उसे सेव करना चाहते हैं, ऐसे में स्क्रीनशॉट काफी काम आता है। हमारे में से कई लोगों को स्क्रीनशॉट नहीं लेने आता क्योंकि यह अलग – अलग मोबाइल में अलग अलग तरीके से लिया जाता है। मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं? स्क्रीनशॉट लेने की पूरी जानकारी।
सैमसंग फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले?

सैमसंग फोन C 7 Pro/C 9 Pro/J2 2016/J2 2018/ A 7/ J 7 pro
पहला तरीका
● होम बटन और पावर बटन को एक साथ दबाऐं।
● दबाने के बाद आपको एक क्लिक साउंड सुनाई देगा।
दूसरा तरीका
फोन को एक हाथ से पकड़े। दूसरे हाथ को स्क्रीन के कोने पर रखकर दूसरी तरफ स्वाइप करें।
ग्रेट जॉब आपका स्क्रीनशॉट तैयार है!
ये जरूर ध्यान रखें
● जब कीवर्ड विंडो खुला होगा तो स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे।
● बटन को कम से कम 2 या 3 सेकेंड तक दबाए रखें।
स्क्रीन शॉट देखने के लिए Gallery- Screenshot में जाऐं।
Samsung A30/ A 10/ m20/A50/S10/s9/s8/ note 9/Note 8
● वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को एक साथ दबाऐं।
(जिन सैमसंग फोन में होम बटन नहीं है उसमें वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन का यूज कर सकते हैं)
मोटोरोला फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले

Moto G6/E5 plus/moto X play
वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को एक साथ दबाऐं।
sony xperia c4 में स्क्रीनशॉट कैसे ले?
वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को एक साथ दबाऐं।
बटन को तब तक दबाए रखें जब तक कि स्क्रीनशॉट अपीयर ना हो जाए। स्क्रीनशॉट देखने के लिए गैलरी -स्क्रीनशॉट में जाएं।
कुल मिला कर निष्कर्ष यह निकलता है की मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के 2 तरीके होते हैं। यह आपके एंड्रॉयड फोन पर डिपेंड करता है। फोन दो प्रकार के होते हैं एक में होम बटन होता है और दूसरे में यह नहीं होता। जिस फोन में होम बटन है उसमें स्क्रीनशॉट लेने के होम बटन और पावर बटन को एक साथ दबाएं। दूसरे तरह के फोन जिसमें होम बटन नहीं वॉल्यूम डाऊन बटन और पावर बटन को एक साथ दवाएं।
अगर आपके पास इस तरह का फोन है जिसमें आप स्क्रीनशॉट नहीं ले पा रहे हैं तो कमेंट करके मुझे बताएं। मैं आपको हर तरीके से मदद करूंगा
