Ranjeet Bhartiya 01/05/2020
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 01/05/2020 by Sarvan Kumar

भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1993 नए मामले सामने आए हैं तथा 73 लोगों की मौत हुई है. देश में कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35447 हो गई है और इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 1159 लोगों की जान गई है.

3 मई को समाप्त हो रहे दूसरे लॉक डाउन को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकथाम करने के लिए देश के 773 जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज ऑन में वर्गीकरण किया है. स्वास्थ्य सचिव प्रीती सूदन ने लिखित सूचना जारी करके बताया है कि देश में रेड जोन के अंतर्गत 130 जिले, ग्रीन जोन के अंतर्गत 319 जिलों तथा ऑरेंज जोन के अंतर्गत 284 जिलो को रखा गया है. हर सप्ताह सभी जिलों की समीक्षा की जाएगी तथा संक्रमित मामलों के आधार पर वर्गीकरण में बदलाव किया जाएगा. ग्रीन जोन के अंतर्गत उन जिलों को रखा गया है जहां अब तक कोराना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है.

देश के विभिन्न राज्यों के रेड जोन की सूची

बिहार-पटना, रोहतास, मुंगेर, बक्सर और गया.
दिल्ली-दिल्ली के सभी 11 जिलों को रेड जोन के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है.
गुजरात-अहमदाबाद, सूरत, बड़ोदरा, आनंद, बनासकांठा, राजकोट, गांधीनगर, भावनगर, पंचमहल, भावनगर, गांधीनगर और अरावली.
हरियाणा– सोनीपत और फरीदाबाद
जम्मू और कश्मीर- बांदीपुरा, अनंतनाग, श्रीनगर, सोपिया
झारखंड-रांची
मध्य प्रदेश– इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी नीमड़, देवास और ग्वालियर.
महाराष्ट्र-मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, पालघर, सोलापुर, नागपुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सातारा, धुले, अकोला, जलगांव और मुंबई उपनगर
राजस्थान– जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा और झालावाड़
पंजाब– जालंधर, पटियाला और लुधियाना
उत्तर प्रदेश-आगरा, कानपुर, लखनऊ, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा और बरेली
पश्चिम बंगाल-कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, मेदिनीपुर पूर्व, हुगली, दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर पश्चिम, जलपाईगुड़ी, कलिंगपोंग और मालदा
•चंडीगढ़ रेड जोन
•छत्तीसगढ़-रायपुर
•उत्तराखंड-हरिद्वार
•तमिलनाडु-तमिलनाडु के 12 जिले रेड जोन हैं
•मेघालय-पूर्वी खासी हिल
•पुडुचेरी-पांडिचेरी
•उड़ीसा शाजापुर, भद्रक और बालेश्वर

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.
 

Leave a Reply

See List of: