Ranjeet Bhartiya 29/11/2022

Last Updated on 30/11/2022 by Sarvan Kumar

“LIFE IS NEVER BLACK OR WHITE. IT’S ALWAYS IN THE SHADES OF GREY.” अर्थात, जीवन में बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हम सही या गलत के संदर्भ में परिभाषित नहीं कर सकते हैं. बाहुबलियों की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. बाहुबली किसी के लिए मसीहा होते हैं तो किसी के लिए अपराधी. आइए इसी क्रम में जानते हैं भूमिहार बाहुबलियों के बारे में.

भूमिहार बाहुबली

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि बाहुबली से क्या तात्पर्य है. बाहुबली शब्द के कई अर्थ हैं जैसे कि मजबूत भुजाओं वाला, पराक्रमी, बलवान, वीर, अपराध करने वाला व्यक्ति. इससे स्पष्ट है कि बाहुबली का सीधा अर्थ केवल अपराधी नहीं है. बाहुबली का अर्थ है ऐसे व्यक्ति जो अपनी शक्ति, डर, आतंक या ताकत के बल पर अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करने या करवाने में सक्षम हो. इसे गुण मानें या अवगुण, नकारात्मक या सकारात्मक, लेकिन अपनी इस क्षमता के कारण बाहुबली समाज में प्रभावशाली बन जाते हैं.
बहुबलियों को सत्ता सुख का एहसास हुआ तो खुद ही राजनीति में किस्मत आजमाना शुरू कर दिया. राजनीतिक दल भी चुनाव जीतने के लिए बाहुबलियों का इस्तेमाल करते हैं. कभी-कभी बाहुबली किसी जाति विशेष के वर्चस्व का प्रतीक बन जाते हैं और ऐसे में उस जाति के लोग बाहुबलियों को नायक के रूप में देखने लगते हैं.

बिहार और उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों की सूची बहुत लंबी है. मुस्लिम बाहुबलियों की बात करें तो मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और शहाबुद्दीन के नाम प्रमुख हैं. रीतलाल यादव, राजबल्लभ यादव यादव समाज के बाहुबली हैं. भूमिहार समाज में भी एक से बढ़कर एक बाहुबली हुए हैं. नीचे कुछ प्रमुख भूमिहार बाहुबलियों की सूची दी गई है-

अनंत सिंह (Anant Singh)
राजनेता और बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक, छोटे सरकार के नाम से मशहूर.

•सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh)
राजनेता और पूर्व सांसद

•मुन्ना शुक्ला (Munna Shukla)
बिहार से विधान सभा के पूर्व सदस्य (विधायक)

•धूमल सिंह (Dhumal Singh)
मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, सारण के एकमा से विधायक

•सुनील पांडे (Sunil Pandey)
•नरेंद्र उर्फ सुनील पांडेय, पूर्व विधायक

•हुलाश पांडे (Hulas Pandey)
पूर्व विधान पार्षद, बक्सर में बाहुबली

•कृष्णानंद राय (krishnanand Rai)
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक.


References:

•Community Warriors
State, Peasants and Caste Armies in Bihar
By Ashwani Kumar · 2008

•https://www.outlookindia.com/national/maharana-pratap-s-statue-in-lalganj-and-the-rajput-bhumihar-equation-in-bihar-s-politics-news-76119

Leave a Reply