
Last Updated on 30/08/2020 by Sarvan Kumar
- 26 अक्टूबर 2018 : इस शुक्रवार रिलीज हो रही हैं ये 6 प्रमुख Bollywod फिल्में !
1. बाजार
बाजार एक बिजनेस क्राईम ड्रामा फिल्म है. पैसा, पावर और बिजनेस के पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म मुख्य रूप से शेयर बाजार पर आधारित है.
निर्देशक-फिल्म के डायरेक्टर हैं गौरव के चावला.
मुख्य कलाकार-
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-सैफ अली खान, राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह, डेंजेल स्मिथ और सौरभ शुक्ला.
इस फिल्म से एक नए कलाकार अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं जिनका नाम है –रोहन मेहरा.
फिल्म के एक गाने में एली अवराम भी दिखाई देंगी.
गीत-संगीत
गाने -फिल्म में कुल 6 गाने हैं.
संगीतकार– फिल्म का संगीत दिया है-यो यो हनी सिंह , कनिका कपूर, सोहेल सेन , तनिष्क बागची और बिलाल सईद ने.
गीतकार– फिल्म के गानों को लिखा है-शब्बीर अहमद, इक्का, यो यो हनी सिंह ,जमील अहमद ,बिलाल सईद और होमी दिल्लीवाला ने.
गायक– फिल्म के गानों का आवाज दिया है- राहत फतेह अली खान, यो यो हनी सिंह, नेहा कक्कर, अरिजीत सिंह , कनिका कपूर , बिलाल सईद, प्रतिभा सिंह, सिमर कौर, इक्का और ज्योतिका तांगरी ने.
रनिंग टाइम– 137 मिनट
2. 5 वेडिंग
5 वेडिंग की कहानी एक अमेरिकन जनरलिस्ट की है जो अपने मैगजीन के काम के सिलसिले में भारत आती है. फिल्म में शादी और शादी में डांस करने वाले ट्रांस्जेंडर ‘हिजड़ों’ के बारे में दिखाया गया है.
निर्देशक-फिल्म की निर्देशिका है नम्रता सिंह गुलजार.
मुख्य कलाकार- फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-नरगिस फाखरी, राजकुमार राव, बो ड्रेक, कैंडी क्लार्क और सोहा अली खान.
गानें- इस फिल्म में कुल 6 गाने हैं.
संगीतकार– गानों को संगीत दिया है-विशाल मिश्रा, विभास, विप्लव राजदेव और दलेर मेहंदी ने.
गीतकार– फिल्म के गीतकार हैं-अमरेंद्र कुमार उपाध्याय और दलेर मेहंदी.
गायक– फिल्म के गानों को आवाज दिया है-विशाल मिश्रा, मीका सिंह, प्रकृति कक्कर, मिस पूजा, कौर सिस्टर्स, सोनू निगम, श्रेया घोषाल, पलक मुच्छल और दलेर मेहंदी ने.
रनिंग टाइम –90 मिनट
3. काशी इन सर्च आफ गंगा
काशी इन सर्च आफ गंगा बॉलीवुड की आने वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म दो भाई बहन- काशी और गंगा-की कहानी है. गंगा गायब हो जाती है और काशी अपनी बहन को खोजने लगता है. लेकिन चुनौती तब शुरू हो जाती है जब लोग यह भी मानने से इनकार कर देते हैं कि काशी की कोई बहन भी है, जिसका नाम गंगा है.
निर्देशक– फिल्म के निर्देशक धीरज कुमार हैं
मुख्य कलाकार -इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-शर्मन जोशी, ऐश्वर्या देवान, गोविंद नामदेव, पारितोष त्रिपाठी, क्रांति प्रकाश झा, अखिलेंद्र मिश्रा, मनोज जोशी और मनोज पाहवा.
गानें -इस फिल्म में कुल 7 गाने हैं
म्यूजिक– फिल्म को संगीत दिया है- विपिन पाटवा, राज आशू और अंकित तिवारी ने.
गीतकार-फिल्म के गानों को लिखा है शब्बीर अहमद और अभेंद्र कुमार उपाध्याय ने.
सिंगर्स-फिल्म के गानों को आवाज दिया है-दलेर मेहंदी, स्वाति शर्मा, दिव्या कुमार, यासीर देसाई, अंकित तिवारी, दीपाली साठे, पायल देव, नीरज श्रीधर, सोनू निगम, पलक मुच्छल, आदित्य देव विपिन पटवा और दीपाली साठे में.
4. दशहरा
दशहरा बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
निर्देशक– फिल्म के निर्देशक हैं मनीष वात्सल्य.
मुख्य कलाकार– फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-नील नितिन मुकेश मनीष वात्सल्य और स्वाति बक्शी.
संगीत
गानें -इस फिल्म में कुल 5 गाने हैं.
फिल्म के गानों को संगीत दिया है- विजय वर्मा और सिद्धांत माधव ने.
सिंगर्स – फिल्म के गानों को आवाज़ दिया है-कैलाश खेर, उस्ताद राशिद खान, मीका सिंह, श्रेया घोषाल, राहुल सेठ, रेखा भारद्वाज, मधुश्री और ममता शर्मा ने.
5. होटल मिलन
होटल मिलन एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म एक ऐसे होटल की कहानी है जहां पर प्रेमी युगल घंटे के हिसाब से पैसा दे कर के समय गुजार सकते हैं.
निर्देशक– फिल्म के निर्देशक हैं विशाल मिश्रा.
मुख्य कलाकार– फिल्म के मुख्य कलाकार हैं- कुणाल रॉय कपूर , करिश्मा शर्मा, जीशान कादरी, जयदीप अहलावत, राजेश शर्मा और जाकिर हुसैन.
गानें– फिल्म में कुल 7 गाने हैं
म्यूजिक– फिल्म के गानों को संगीत दिया है- हर्षित सक्सैना,रुचित एच पटेल , काशी- रिचर्ड, अमजद-नदीम ने.
गीतकार-फिल्म के गाने लिखे हैं -संजीव चतुर्वेदी, अमजद ,नदीम और देवनाराय ने.
सिंगर्स-फिल्म के गानों को आवाज दिया है- हर्षित सक्सैना , रुचित एच पटेल, बृजेश शांडिल्य , ज्योतिका टांगरी और शान ने.
6. द जर्नी ऑफ कर्मा
जर्नी ऑफ कर्मा एक इरोटिक थ्रिलर है.
निर्देशक– फिल्म के निर्देशक हैं जगबीर दहिया.
मुख्य कलाकार– फिल्म के मुख्य कलाकार हैं -पूनम पांडे और शक्ति कपूर.
म्यूजिक – इस फिल्म को संगीत दिया है दानिश अल्फाज ओमकार मिन्हास ने
गीतकार– फिल्म के गानों को लिखा है दानिश अल्फाज ने.
सिंगर्स -फिम के गानों को आवाज दिया है-सुखविंदर सिंह, दानिश अल्फाज, शिवानी कश्यप और लायला शर्मा ने.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |
See List of: |