
Last Updated on 11/05/2023 by Sarvan Kumar
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ब्राह्मणों का दबदबा रहा है. सचिन तेंदुलकर, जो एक मराठी ब्राह्मण हैं, के नाम विश्व क्रिकेट में वनडे और टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. वहीं भारत के लिए वनडे और टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले भी ब्राह्मण समाज से आते हैं. इतना ही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी ब्राह्मण क्रिकेटरों का प्रदर्शन शानदार रहा है. आइए इसी क्रम में जानते हैं आईपीएल में ब्राह्मण राज के बारे में.
आईपीएल में ब्राह्मण राज
इंडियन प्रीमियर लीग एक प्रतिष्ठित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है. आईपीएल का पहला संस्करण वर्ष 2008 में खेला गया था. इंडियन प्रीमियर लीग ने खुद को विश्व क्रिकेट में सबसे सफल टी20 लीग के रूप में स्थापित किया है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दुनिया भर के बड़े क्रिकेट खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है.
आईपीएल में ब्राह्मण बल्लेबाज
आइए आईपीएल में ब्राह्मण क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. सबसे पहले बात करते हैं ब्राह्मण बल्लेबाजों की. ब्राह्मण बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. जबकि दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं. दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे जैसे टी20 के धाकड़ बल्लेबाज भी ब्राह्मण समुदाय से आते हैं.
आईपीएल में ब्राह्मण गेंदबाज
गेंदबाजी में भी ब्राह्मण गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है. भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट अमित मिश्रा ने लिया हैं. आर अश्विन, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा और प्रज्ञान ओझा जैसे गेंदबाजों ने भी असाधारण प्रदर्शन किया है. ब्राह्मण ऑलराउंडरों की बात करें तो पांड्या ब्रदर्स हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में, ब्राह्मण क्रिकेटरों ने व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ-साथ कप्तानों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में 5 बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम रही है. वहीं साल 2022 में हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी थी. उपरोक्त तथ्यों और विश्लेषण से स्पष्ट है कि आईपीएल में ब्राह्मणों का राज चल रहा है!
References:
•https://stats.espncricinfo.com

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |