
Last Updated on 04/11/2020 by Sarvan Kumar
1. कल भारत में कोरोना के 46,253 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 514 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 83,13,876 हो गई है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,23,611 हो गया है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 5,33787 हो गई है अब तक 76,56,478 लोग ठीक हो चुके हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
2. मुंबई रिपब्लिक टीवी के editor-in-chief अर्णब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर के आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया.
3. कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गोवा में 21 नवंबर से कक्षा 10 से 12वीं तक के लिए स्कूल खोले जाएंगे :गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
4. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1 दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 6725 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर चार लाख से ऊपर चली गई है. कल 48 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6652 हो गया है.
5. मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है. यह इमरजेंसी की तरह ही सरकार की कार्यवाही है. हम इसकी भर्त्सना करते हैं: अर्णव गोस्वामी के गिरफ्तारी पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
6. मुझे लगता है देश तेजस्वी यादव को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहता है: संजय राऊत शिव सेना
7. महाराष्ट्र सरकार कभी बदले की भावना से कार्यवाई नहीं करती. महाराष्ट्र में कानून का राज है. पुलिस को जांच में कोई सबूत हाथ लगा हो तो पुलिस किसी पर भी कार्रवाई कर सकती है: अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी पर शिवसेना नेता संजय राउत
8. बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 54% से अधिक मतदान हुए हैं. तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार कल समाप्त हो जाएगा. तीसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा सुपौल सहित 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवंबर को मतदान होगा
9. बिहार में कोरोना से स्वस्थ होने वाला होने का दर बढ़कर 96.30% हो गया है जो कि राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है.
10. सुरक्षा बलों द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर डॉक्टर सैफुल्लाह को ढेर किए जाने के बाद अबू अबीदा को नया चीफ कमांडर बनाया गया.
11. अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है. यह फासीवादी कदम अघोषित आपात काल का संकेत है. अर्नब गोस्वामी पर हमला करना सत्ता के दुरुपयोग का एक उदाहरण है. हम सभी को भारत के लोकतंत्र पर इस हमले खिलाफ खड़ा होना चाहिए :रेल मंत्री पीयूष गोयल
12. इंडियन प्रीमियर लीग: कल शारजाह में खेले गए एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |