Sarvan Kumar 21/10/2020
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 21/10/2020 by Sarvan Kumar

1. नवरात्रि का पांचवा दिन है. पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि विधि विधान से स्कंदमाता की पूजा करने से ज्ञान, मोक्ष और संतान की प्राप्ति होती है.
2. पाकिस्तान में लंबे समय से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किए जा रहे तथा उनका जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा. सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह से असफल है: पाक की संसदीय समिति
3. पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची में विस्फोट होने से अब तक 3 की मौत, 15 से ज्यादा घायल.
4. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 54,044 नए मामले सामने आए हैं तथा 717 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 76,51,108 हो गई है. वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,15,914 हो गया है. एक्टिव मामलों की संख्या में 8,448 की कमी दर्ज की गई है, अब देश में कोरोना के कुल 7,45,090 ऐक्टिव मामले हैं.
5. बीते 24 घंटे में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में 23 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है: उत्तर प्रदेश गृह मंत्रालय
6. मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का बयान-मदरसों को दी जाने वाली सरकारी सहायता बंद की जानी चाहिए. सभी आतंकवादी मदरसे से ही निकले हैं.
7. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- लॉकडाउन भले ही खत्म हो गया है लेकिन वायरस अभी नहीं गया है. “जब तक कोरोनावायरस की दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं” यह मंत्र पूरी तरह से पालन करना आवश्यक है. जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक यह लड़ाई कमजोर नहीं होनी चाहिए.
8. मास्क की कीमतों की अधिकतम सीमा तय करने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र, ₹19 से लेकर ₹49 के बीच होगी N95 मास की की कीमत. 2 और 3 लेयर वाले मास्क की कीमत ₹300 से ₹400 के बीच होगी.
9. पुलिसकर्मियों के निष्ठा और देश के प्रति बलिदान को सम्मानित करने के लिए राष्ट्र आज (21 अक्टूबर को) पुलिस स्मृति दिवस मना रहा है. 1959 में आज ही के दिन सीआरपीएफ ने लद्दाख के दुर्गम दर्रों में पराक्रम और बलिदान की कभी ना भूलने वाली कहानी लिखी थी.
10. बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए नाम वापसी के आखिरी दिन 1,464 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं.
11. दुनिया में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 1 लाख 10 हजार से ज्यादा हो गई है: विश्व स्वास्थ्य संगठन
12. अगर ठीक होने के 5 महीने में शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी कम हो जाती है तो व्यक्ति को फिर से कोरोनावायरस सकता है: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च
13. पंजाब के तर्ज पर राजस्थान सरकार भी केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक लाएगी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
14. कल दिल्ली में कोरोनावायरस के कारण 41 लोगों की मौत, जबकि 3,579 नए मामले सामने आए. यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3.36 हो गई है, जबकि मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6081 हो गया है.
15. पिछले 10 महीनों में देश में कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई है. वर्तमान में भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. वर्तमान में (19 अक्टूबर) देश में कुल 2,65,046 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 77,136 आईसीयू बेड तथा 39,527 वेंटिलेटर पर उपलब्ध है: स्वास्थ्य मंत्रालय
16. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल कोरोना के 64% एक्टिव मामलों के लिए जिम्मेदार: स्वास्थ्य मंत्रालय
17. भारत में कोविड-19 मृत्यु दर 1.77% से घटकर 1.52% हो गया है: स्वास्थ्य मंत्रालय
18. हमारी सरकार की अपराध और अपराधियों की प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान 10 मार्च 1917 से 5 अक्टूबर 2020 तक कुल 125 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए और 2607 घायल हुए :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
19. खुफिया रिपोर्ट में भारत के खिलाफ बड़ी साजिश का खुलासा, चीनी सैनिक पीओके में आतंकवादियों को दे रहे ट्रेनिंग. पाकिस्तानी लांच पैड पर 250 से 300 आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के फिराक में.
20. इंडियन प्रीमियर लीग: कल दुबई में खेले गए एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.

Leave a Reply