Sarvan Kumar 26/08/2020
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 26/08/2020 by Sarvan Kumar

आज तक की महत्वपूर्ण खबरें

1.सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से की पूछताछ, जिसमें सिद्धार्थ ने बताया कि परिजनों के कहने पर उसने सुशांत के मृत शरीर को नीचे उतारा था. सुशांत के परिजनों ने सिद्धार्थ के बयान को बताया झूठा.
2. सुशांत सिंह राजपूत संदिग्ध मौत मामले में पोस्टपार्टम और विसरा रिपोर्ट में गड़बड़ियां मिलने के बाद घिरती दिख रही मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार, लग रहे हैं जांच को पटरी से उतारने के आरोप.
3. 29 अगस्त से दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में की जाएगी बाला प्रीतम दवाखाने की शुरुआत, मिलेगी सस्ती दवाइयां: मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष
4. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने.
5. इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर विराट कोहली का जलवा, 75 मिलीयन फॉलोअर्स वाले पहले एशियाई सेलिब्रिटी बने विराट कोहली.
6. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 67,151 नए मामले सामने आए, 1059 लोगों की मौत. देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32,34,474 हो गई है. अब तक 59,449 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
7. देश में अब कोरोना के 7,60,267 active मामले; इलाज के बाद 24,67,758 लोग ठीक हुए: स्वास्थ्य मंत्रालय
8. तेलंगना के करीमनगर में 58 वर्षीय पुलिस अधिकारी की कोरोनावायरस से मौत.
9. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना के 90 मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,303 हो गई है.
10. मुंबई में कोरोनावायरस के 587 ताजा मामले और 35 लोगों की मौत के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,37,678 हुई, अब तक 7,474 लोगों की मौत.
11. बीते 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के 2,909 नए मामले सामने आए, 58 की मौत. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,44,801 हुई. मौत का आंकड़ा बढ़कर 2964 हुआ.
12. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का कहर जारी, 10,425 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7,03,823 हुई. बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के कारण 329 की मौत के बाद में मौत का आंकड़ा बढ़कर 22,694 हो गया है.
13. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1096 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 20 लोगों की जान गई है.
14. दिल्ली में कोरोना के 1544 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,64,071 हो गई है. 17 नए मौतों के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,330 हो गया है.
15. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 122 पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए, दो की मौत. अब तक राज्य में 14,189 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस के चपेट में आ चुके हैं, वहीं 144 की मौत हुई है: महाराष्ट्र पुलिस
16. 3,371 ताजा मामले सामने आने के बाद उड़ीसा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 87,602 हो गई है अब तक राज्य में 441 लोगों की मौत: राज्य स्वास्थ्य विभाग
17. राजस्थान में कोरोना के 610 नए मामले दर्ज किए गए हैं, 6 की मौत. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 73,935 हो गई है, जिसमें 14,607 एक्टिव मामले, 58,342 मरीज ठीक हुए, जबकि 986 लोगों की मौत हुई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
18. 25 अगस्त को तेलंगना में कोरोना के 3,018 नए मामले सामने आए, 1060 लोग ठीक हुए, जबकि 10 लोगों की जान गई है. राज्य में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,688 हो गई है, जिसमें 25,685 एक्टिव मामले हैं, 85,223 रिकवर्ड केस है ,जबकि 780 लोगों को ही मौत हुई है: तेलंगना सरकार
19. दुनिया में अब तक 2,38,21,321 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 8,19,414 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण अपनी जान गवा चुके हैं.
20. कोरोना संकट को देखते हुए 5 लोगों के साथ मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी: सुप्रीम कोर्ट

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.

Leave a Reply