हमारे OBC और दलित समाज आज किन कारणों से सामाजिक स्थिति में पिछड़ गए हैं यह समझना जरूरी है। ऐसा नही है कि आज हमारा समाज तरक्की नही कर रहा है। हमारे कई लोग हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहे हैं पर इसकी रफ्तार बहुत धीमी है। हम अपने समाज को जागरूक कर इस रफ्तार में काफी इजाफा कर सकते हैं। गहनता से विचार करने पर हमें यह पता चला कि अगड़ी जातियों की तुलना में हमारे समाज में जागरूकता की काफी कमी है हमारे समाज को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने की जरूरत है जिनमें प्रमुख हैं.
- शिक्षा संबंधी जागरूकता.
- व्यवसाय और नौकरी संबंधित जागरूकता.
- स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता.
- धर्म के प्रति जागरूकता.
- सामाजिक संबंध के प्रति जागरूकता.
कोई भी जाति या समाज विकसित तभी हो सकती है जब वो हर मामले में जागरूक हो। जितने ज्यादा हम जागरूक होंगे, उतना ज्यादा हम विकसित होंगे। आज हम बहुत से दलित और पिछड़ी जाति भाईयों को यह पता नही होता है कि शिक्षा का क्या महत्व है। हमारे आदर्श बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने पढाई का महत्व समझा और वो कर गये जो आज तक कोई नही कर सका। आज हम हाथ में बाबा साहेब की फोटो की तख्ती लेकर बस जय हो चिल्लाने का ही अपना कर्तव्य समझ लेते हैं. आज हम यह नही जानते कि कब और कैसे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना है। कब किस सरकारी नौकरी का आवेदन करना है? Engineering, Medical और दूसरे Professional courses का कब आवेदन करना है? इस तरह के कई जानकारियां के आभाव में हम सही रोजगार का मौका गंवा देते है।
स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी जरूरी है, बच्चे के जन्म से लेकर बुढापे तक सरकार के कई ऐसी योजनाएं होती है जिसका फायदा हम उठा सकते हैं। जानकारी नहीं होने के कारण हम इन योजनाओं का लाभ नही उठा पाते। हम धर्म और इतिहास को लेकर भी भ्रमित रहते हैं। कोई अपने आप को हिन्दू कहता है तो कोई इसे मानने को तैयार नही।अपने इतिहास की सही जानकारी नहीं होने के कारण हमें सामाजिक रूप से असहजता का सामना करना पड़ता है। हम ठीक से समाज में अपने आप को पेश नहीं कर पाते और पैठ नही बना पाते। ब्राह्मण क्या है? ब्राह्मणवाद क्या है? इन सब का फर्क हमें नहीं पता है इसके चलते हम किसी के साजिश के शिकार हो जाते हैं और एकतरफा विरोध में उतर जाते हैं। सामाजिक संबंधी जागरूकता को जानकर हम किसी से अच्छा संबंध बना सकते हैं। इस तरह से हम उनके काम आ सकते हैं और उनसे भी हम सहायता ले सकते हैं। jankaritoday.com अपना दायित्व समझते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। आपसे निवेदन है आप भी हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े और समाज के दूसरे भाइयों और बहनों को भी जोड़ें.