
Last Updated on 04/01/2023 by Sarvan Kumar
सैनी एक बहादुर समुदाय है. उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समुदाय की उपस्थिति है. इस समुदाय में अनादिकाल से मानव कल्याण के लिए त्याग और समर्पण की परंपरा रही है. इस समुदाय के लोगों ने सदाचार, समाज कल्याण और त्याग की उच्च परंपराओं और मानकों स्थापित किया है, जो सभी के लिए अनुकरणीय हैं. इस समाज में कई महान लोगों ने जन्म लिया है. इस समुदाय ने देश को कई वीर योद्धा, महान कलाकार, महान विद्वान और कई खेल प्रतिभाएं दी हैं. इसी क्रम में आइए जानते हैं सैनी समाज के महापुरुषों के बारे में.
सैनी समाज के महापुरुष
इस समुदाय की एक बड़ी आबादी प्राचीन काल से ही खेती से जुड़ी हुई है. लेकिन समय के साथ इस समुदाय के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में विविधीकरण किया है. इस समुदाय ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान दिया. आजादी के बाद इस समुदाय के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त योगदान देकर राष्ट्र के विकास और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस समुदाय की भारतीय सेना में भी महत्वपूर्ण उपस्थिति है. देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में इस समाज के लोगों का अहम योगदान रहा है. सैनी समाज के महापुरुषों की बात करें तो इस समुदाय लोग महाराज भागीरथ, भगवान राम, शत्रुघ्न, शूरसेन, भगवान कृष्ण और पोरस जैसे कई महापुरुषों से अपनी उत्पत्ति का दावा करते हैं. यहां हम प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल के कुछ ऐसे महापुरुषों का जिक्र कर रहे हैं जिन्हें सैनी समाज के लोग अपना आदर्श मानते हैं.
महाराज भागीरथ
सूर्यवंशी राजा भागीरथ भगवान राम के पूर्वज थे. महाराज भगीरथ ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मानवता के कल्याण के लिए घोर तपस्या कर मां गंगा को धरती पर अवतरित किया था. राजा भागीरथ ने अपने पूर्वजों के प्रति सेवा, समर्पण और सम्मान की अनूठी भावना व्यक्त करते हुए आने वाली पीढ़ियों को सुखी और समृद्ध बनाया. राजा भागीरथ का संकल्प, सेवा और धार्मिक आचरण एक अनुकरणीय और उत्कृष्ट उदाहरण है जो अनंत काल तक मानव जाति को प्रेरित करता रहेगा. सैनी समुदाय के लोग बड़े श्रद्धा भाव से भागीरथ जयंती मनाते हैं.
भगवान राम
सैनी समाज के लोग खुद को भगवान श्रीराम के वंशज होने का दावा करते हैं. इस समुदाय के लोगों का दावा है कि सैनी, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य, गहलौत, माली, सिसोदिया, गुहिल आदि कई खाप राम के वंशज हैं. यही कारण है कि इस समाज के लोग भगवान श्रीराम में गहरी आस्था रखते हैं.
शत्रुघ्न
रामायण के अनुसार शत्रुघ्न राजा दशरथ के सबसे छोटे पुत्र और भगवान श्री राम के छोटे भाई थे. बाद में शत्रुघ्न के वंश में महाराजा शूरसैनी हुए, जिनसे सैनी समाज की उत्पत्ति मानी जाती है.
महाराज शूरसेन
पराक्रमी योद्धा महाराज शूरसेन सैनी को सैनी समाज का प्रवर्तक माना जाता है. भगवान श्रीराम के अनुज शत्रुघ्न जी के पौत्र महाराजा शूर सैनी सत्य और अहिंसा की महान परम्परा को आगे बढ़ाने वाले धार्मिक एवं आध्यात्मिक व्यक्तित्व थे. महाराज शूरसेन का सौहार्दपूर्ण संदेश और सिद्धांतवादी विचार आज भी अनुकरणीय हैं.
ज्योतिबा फुले
महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले 19वीं शताब्दी के एक महान समाज सुधारक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वासों को दूर करने, महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने, बाल विवाह रोकने में लगा दिया.
सावित्री बाई फुले
महिलाओं के अधिकारों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाली सावित्रीबाई फुले भारत के पहले गर्ल्स स्कूल की पहली प्रिंसिपल थीं. उन्होंने अपने पति ज्योतिबा फुले के साथ 1 जनवरी 1848 को महिलाओं के लिए पहला स्कूल खोला.
References:
•https://www.jagran.com/uttar-pradesh/saharanpur-saini-committee-celebrated-the-birth-anniversary-of-maharaja-bhagirath-22732419.html
•https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/muzaffarnagar/saini-kushwaha-maurya-are-descendants-of-rama-vikram-saini-muzaffarnagar-news-mrt438815248
•https://navbharattimes.indiatimes.com/education/gk-update/jyotiba-phule-biography-history-and-facts-in-hindi/articleshow/87977565.cms
•https://www.aajtak.in/education/knowledge/story/savitribai-phule-jayanti-first-girls-school-of-india-in-bad-condition-know-more-lbse-1607404-2023-01-03


Shopping With us and Get Heavy Discount Click Here |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |