Sarvan Kumar 04/08/2020

Last Updated on 04/08/2020 by Sarvan Kumar

कोरोना महामारी को नियंत्रण करने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉक डाउन का आज 134 वां दिन है, फिर भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा. भारत में कोरोना का कहर जारी है और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार द्वारा जारी किए गए आ आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,050 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 18,55,745 हो गई है; वहीं 803 लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 38,938 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 12,30,509 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि वर्तमान में 5 लाख 86 हजार 298 एक्टिव मामले हैं.

राज्यों में कोरोना

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8968 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई है. वहीं, तमिलनाडु में 5,609, आंध्र प्रदेश में 7,822, कर्नाटक में 4,752, उत्तर प्रदेश में 4,441, पश्चिम बंगाल में 2,716, तेलंगना में 983, गुजरात में 1009, बिहार में 2297, दिल्ली में 805, राजस्थान में 1145, असम में 2371, हरियाणा में 654, उड़ीसा में 1384, मध्यप्रदेश में 750, केरल में 961, जम्मू-कश्मीर में 590, पंजाब में 674, झारखंड में 941, छत्तीसगढ़ में 212, उत्तराखंड में 207, गोवा में 286, पांडिचेरी में 176, मणिपुर में 89, हिमाचल प्रदेश में 115, नागालैंड में 194, अरुणाचल प्रदेश में 60, लद्दाख में 19, दादर नगर हवेली में 35, चंडीगढ़ में 43, मेघालय में 28, अंडमान निकोबार में 96, सिक्किम में 30 और मिजोरम में 26 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है.

भारत में कोरोना के जांच में भी तेजी आई है. सरकार का कहना है कि भारत में कोविड-19 संबंधित 2 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी है जो की एक बड़ी उपलब्धि है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 6,61,142 सैंपल की जांच हुई है, जिसके बाद (3 अगस्त, 2020 तक) देश में कुल 2 करोड़ 8,64,750 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

विश्व  में कोरोना

विश्व में कोरोना  के नए मामले में भारत अमेरिका को पछाड़ कर पहले नंबर पर आ गया है. बीते 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना के 46,000 नए मामले सामने आए हैं, जबकि भारत में यह आंकड़ा 50,000 से ऊपर है. यह भारत के लिए खतरे की घंटी है. ऐसा लगातार दूसरे दिन हो रहा जब भारत में अमेरिका से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
दुनिया भर के देशों से कोरोना से जुड़े आंकड़ों को जुटाने वाली वेबसाइट http://www.worldometers.info के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 17,988, रूस में 5,354, साउथ अफ्रीका में 5,377, मेक्सिको में 4,853, पेरू में 4250, स्पेन में 3044 और कोलंबिया में 10,199 मामले सामने आए हैं. अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो भारत कोरोना संक्रमित देशों की सूची में टॉप पर आ सकता है.

1 दिन में कोरोना से जुड़े मौतों की बात करें तो उसमें भी भारत विश्व में नंबर वन पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में भारत में सबसे ज्यादा 810 मौतें हुई हैं. इसके बाद ब्राजील में 572, अमेरिका में 568, कोलंबिया में 367, मेक्सिको में 274, ईरान में 215, पेरू में 197, साउथ अफ्रीका में 173, अर्जेंटीना में 165 तथा चिली में 99 मौतें हुई है. हालांकि, कुल मौतों की बात करें तो अमेरिका में कुल मौतों की संख्या भारत की तुलना में कहीं अधिक है. अब तक अमेरिका में 158929 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं. कोरोना के कारण ब्राजील में अब तक 94,702, मेक्सिको में 48,012, ब्रिटेन में 46,210, इटली में 35,136 फ्रांस में 30,294, स्पेन में 8,472, पेरू में 19811 और इरान में 17405 लोगों की जान गई है.

Chemistry classes

Leave a Reply