
Last Updated on 18/12/2022 by Sarvan Kumar
ईशान किशन भूमिहार समाज से आने वाले एक राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी है. कई तरह के मुसीबतों का सामना कर बिहार के इस खिलाड़ी ने अपना एक अलग मुकाम बनाया है.बर्तन धोने से लेकर रोड रेज तक ईशान ने कई तरह के अप्रिय चीजों को झेला है.10 दिसंबर 2022 को, वह 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर बांग्लादेश के भारत दौरे के तीसरे वनडे में बल्लेबाजी करते हुए एकदिवसीय मैच में सबसे कम उम्र के साथ-साथ दोहरा शतक बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने. कम उम्र में ही ईशान का क्रिकेट करियर काबिले तारीफ है. ऐसे उनका पैतृक गांव तो बिहार का औरंगाबाद जिला है पर अब वो स्थाई रूप से बिहार की राजधानी पटना जिले में रहते हैं. यहां उन्होंने एक आलिशान घर बनाया है. आइए जानते हैं ईशान किशन उम्र, Biodata, gf के बारे में.
इशान किशन की उम्र
आज जब ये ब्लॉग लिखा जा रहा है तब तारीख है 18 दिसम्बर 2022. इशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को हुआ था. इस हिसाब से आज उनकी उम्र 24 साल 5 महीने 1दिन हैं. इतनी कम में भी ईशान का नेटवर्थ बहुत ज्यादा है. वे आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग) के महंगे खिलाड़ियों में से एक है. 2022 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में ईशान किशन को मुम्बई इंडियन्स, ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा. आईपीएल ऑक्शन 2022 के सबसे महंगे प्लेयर बने थे. सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूटते- टूटते बचा, जो कि 16 करोड़ के साथ सबसे महंगे भारतीय थे जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था.
ईशान किशन Biodata
बायोडाटा वो डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें आपकी निजी जानकारियां शामिल होती हैं.
Biodata
पूरा नाम- ईशान प्रणव किशन पाण्डेय
पिता का नाम- प्रणव पांडे (भवन निर्माण व्यवसाय)
माता का नाम- सुचित्रा सिंह ( हाउस वाइफ )
घर – औरंगाबाद, नवादा, राजेन्द्र नगर – पटना ( वर्तमान में)
भाई का नाम- राज किशन
बहन का नाम- कोई बहन नहीं है
गर्लफ्रेंड-अदिति हुंडिया
जन्म तिथि- 18 जुलाई 1998
उम्र– 24 साल 5 महीने
हाइट– 1.68 m ( 5′ 6″ )
आँखों का रंग- गहरा भूरा रंग
शिक्षा – स्नातक, कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना
पेशा – विकेट-कीपर, बल्लेबाज
कोच– संतोष कुमार, अजीत मिश्रा
वाइफ– अविवाहित
शौक– टेबल टेनिस खेलना
इशान किशन gf
अफ़वाहों की माने तो ईशान किशन के गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) है. वह इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. अदिति पेशे से म्यूजिकल आर्टिस्ट हैं. सोशल मीडिया पर अदिति काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरों को लोग खूब पसंद करते हैं.
References:


Shopping With us and Get Heavy Discount Click Here |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |