
Last Updated on 30/08/2020 by Sarvan Kumar
1913 में जब राजा हरिश्चंद्र से भारतीय हिन्दी सिनेमा की शुरुआत हुई तब से कई एक्टर ने अपनी छाप छोड़ी.जो स्ट्राडम राजेश खन्ना को मिली वो आमतौर पर किसी को नहीं मिलती.आइए जानते हैं भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के बारे में अनकही बातें-
1. राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था.
2. राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर के दौरान बड़े-बड़े हीरोइनों के साथ काम किया.
लेकिन जिन दो हीरोइनों के साथ उनको दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया वह हैं- हेमा मालिनी और मुमताज.
3. हेमा मालिनी के साथ राजेश खन्ना ने सबसे ज्यादा 15 फिल्मों में काम किया.
4. मुमताज के साथ राजेश खन्ना के केमिस्ट्री भी बहुत हिट रही.
इस जोड़ी की खास बात यह रही कि इन्होंने एक साथ 8 फिल्मों में काम किया और सभी की सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं.
5. 1966 से 2011 तक लगभग 40 वर्षों में राजेश खन्ना ने 180+ फिल्मों में काम किया.
6. राजेश खन्ना के बंगले का नाम है आशीर्वाद. इस बंगले को उन्होंने सुपरस्टार राजेंद्र कुमार से खरीदा था.
राजेश खन्ना थे भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार
7.60 और 70 के दशक में जब राजेश खन्ना अपनी सफलता के शिखर पर थे.
उनके लिए लोगों के मन में दीवानगी थी.
इससे पहले भारत में किसी भी एक्टर के लिए ऐसा क्रेज नहीं देखा गया था.
फिल्मों के बड़े बड़े जानकार भी मानते हैं कि जो सुपर स्टारडम राजेश खन्ना को मिला वह किसी भी एक्टर को नहीं मिल सका.
8. 60- 70 के दशक में पैदा हुए बच्चों के नाम राजेश खन्ना के नाम पर रखे जाने लगे.
9. फिल्मी दुनिया के लोग उन्हें प्यार से काका कहकर बुलाते थे.
10. राजेश खन्ना में एक अजीब सा चार्म था . वह एक शानदार अभिनेता थे.
ध्यान देने वाली बात है उनके फिल्मों में इमोशंस के हर रंग को देखा जा सकता था.
अपने प्रभावशाली अदाकारी से राजेश खन्ना दर्शकों को हंसाते थे, रुलाते थे और कई बार एक साथ हंसा और रुला देते थे.
11. राजेश खन्ना की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लड़कियां उन्हें अपने खून से चिट्ठियां लिखा करती थी.
लड़कियों में राजेश खन्ना के लिए ऐसी दीवानगी थी कि वह अपनी मांग राजेश खन्ना के कार के धूल से भरा करती थीं.
12.बॉलीवुड के अलावे वे राजनीति में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. राजनीति में आने के कारण टुट गयी थी शत्रुहन सिन्हा से पुरानी दोस्ती.
13. राजेश खन्ना और उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |