Famous person

कुर्मी आईएएस- आईपीएस लिस्ट, देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे कुर्मी समाज

Share
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।

पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में कुर्मी समाज के लोगों ने उल्लेखनीय तरक्की की है. शिक्षा को सीढी बना कर इस समाज के लोग आज लगभग हर क्षेत्र में ना केवल अपनी पहुंच रखते हैं, बल्कि कई क्षेत्रों में यह शीर्ष पर भी हैं. इस समाज के कई मेधावी छात्र आज देश-विदेश के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इनमें से कई यूपीएससी (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा को पास करके प्रशासनिक सेवाओं में जा रहे हैं और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. आइए जानते हैं कुर्मी समाज के प्रशासनिक अधिकारियों (IAS- IPS) के बारे में.

कुर्मी आईएएस- आईपीएस लिस्ट

चाहे राजनीति हो या व्यापार जगत,  या प्रशासनिक सेवा कुर्मी समाज के लोग अपनी प्रबंधकीय कौशल (managerial skills) और प्रशासनिक क्षमताओं (administrative abilities) के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि जरूरत पड़ने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के बाहर से कुर्मी आईएएस अधिकारियों, जैसे जितेंद्र कुमार सिन्हा (मणिपुर-त्रिपुरा कैडर), संजय सिंह और मनीष वर्मा (ओडिशा कैडर) को लाया गया था और उन्हें पटना जिला मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी. इस समुदाय में शिक्षा के विस्तार के साथ प्रशासन में कुर्मी जाति का प्रतिनिधित्व लगातार बढ़ा है. यहां पर हम आपको कुर्मी समाज के कुछ प्रसिद्ध IAS, IPS और IFS अधिकारियों के बारे में बता रहे हैं-

आरसीपी सिंह (RCP Singh)

आरसीपी सिंह का पूरा नाम रामचंद्र प्रसाद सिंह (Ramchandra Prasad Singh) है. सिंह उत्तर प्रदेश कैडर (1984 बैच) के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. इनका जन्म बिहार के नालंदा जिले में एक कुर्मी परिवार में हुआ था. उन्होंने राज्य सरकार और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दोनों में एक आईएएस अधिकारी के रूप में विभिन्न भूमिकाओं में काम किया. पहली बार नीतीश कुमार के संपर्क में तब आए जब वो 1996 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निजी सचिव के रूप में कार्यरत थे. नीतीश कुमार एक नौकरशाह के रूप में आरसीपी सिंह के योग्यता, कार्यशैली और प्रशासनिक कुशलता से काफी प्रभावित थे. इसीलिए नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को अपना प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया था. राजनीति में आने के लिए उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और नीतीश ने उन्हें राज्यसभा में भेज कर सांसद बनाया.

आशीष रंजन सिन्हा (Ashish Ranjan Sinha)

1972 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष रंजन सिन्हा ने 2005 और 2008 के बीच लगभग तीन वर्षों तक बिहार डीजीपी के रूप में कार्य किया था.

लिपि सिंह (Lipi Singh)

आरसीपी सिंह की सुपुत्री लिपि सिंह 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. मोकामा के बाहुबली और निर्दलीय विधायक अनंत सिंह पर कार्रवाई करने के कारण सुर्खियों में आई लिपि सिंह  “लेडी सिंघम” के नाम से मशहूर हैं.

जितेंद्र कुमार सिन्हा (Jitendra Kumar Sinha)

जितेंद्र कुमार सिन्हा मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

मनीष वर्मा (Manish Verma)

मनीष वर्मा उड़ीसा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, इन्होंने पटना के डीएम के रूप में भी काम किया है.

कुमार रवि (Kumar Ravi)

पटना के डीएम के रूप में काम कर चुके कुमार रवि कुर्मी जाति से आते हैं.

अनिल कुमार सचान (Anil Kumar Sachan)

अनिल कुमार सचान 1983 बैच के आईएएस ऑफिसर, असम राज्य बिजली बोर्ड (एएसईबी) के पूर्व अध्यक्ष, दिल्ली के पूर्व रेजिडेंट कमिश्नर हैं.

उमाकांत उमराव (Umakant Umrao)

मूल रूप से कानपुर के रहने वाले उमाकांत उमराव 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. यह नर्मदापुरम (होशंगाबाद) संभाग कमिश्नर पद तथा आयुक्त उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. यह देवास में जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाने जाते हैं.

नरेश पाल गंगवार (Naresh Pal Gangwar)

आईएएस अधिकारी नरेश पाल गंगवार वर्तमान में (2022) पर्यावरण, जल और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

लवली कटियार (Lovely Katiyar)

लवली कटियार 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.

सूर्यपाल गंगवार (Suryapal Gangwar)

सूर्यपाल गंगवार 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. यह फिरोजाबाद के डीएम के रूप में काम कर चुके हैं.वर्तमान में यह लखनऊ के डीएम के रूप में तैनात हैं.

अतुल कटियार (Atul Katiyar)

अतुल कटियार 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. यह दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर पद पर काम कर चुके हैं.

आदर्श कटियार (Aadarsh Katiyar)

आदर्श कटियार 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. यह ग्वालियर रेंज के आईजी रह चुके हैं.


References;

•https://navbharattimes.indiatimes.com/state/bihar/patna/nitish-kumar-vs-rcp-singh-jdu-issued-show-cause-notice-know-what-explanation-sought-from-ips-lipi-singh-father/articleshow/93383563.cms

•https://www.newsnationtv.com/specials/exclusive/inside-story-of-power-struggle-in-jdu-nitish-kumar-lalan-singh-and-knockout-rcp-singh-279459.html

•https://www.business-standard.com/article/pti-stories/ex-dgp-ashish-ranjan-sinha-two-former-ips-officers-join-bjp-114121000779_1.html

•https://www.bhaskar.com/MP-HOSH-MAT-latest-hoshangabad-news-043503-1190884-NOR.html/

•https://m.timesofindia.com/news/bihar-ex-top-cops-journey-from-khaki-to-khadi/articleshow/33754223.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst

•https://theprint.in/politics/how-vikas-purush-nitish-kumar-favoured-fellow-kurmis-in-bihar-administration-and-politics/457174/

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.
See List of:

Last updated: 28/06/2023 9:42 am

This website uses cookies.

Read More