जब शाहरुख खान के नाम का इस्तेमाल कर दर्शकों को धोखा दिया गया, जब फिल्म रिलीज हुई तो ठगे से रह गए लोग
Last Updated on 01/07/2024 by Sarvan Kumar
फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए कई हथकंडे अपनाते हैं। वे भ्रामक ट्रेलर जारी करके, झूठी अफवाहें फैलाकर और भ्रामक मार्केटिंग करके दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा करते हैं ताकि दर्शक फिल्में देखने के लिए सिनेमा हॉल में आएं। कई बार फिल्म निर्माता इसमें सफल भी हो जाते हैं और उनकी फिल्में हिट भी हो जाती हैं। लेकिन कई बार फिल्में बुरी तरह फ्लॉप भी हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ मामला शाहरुख खान के साथ भी हुआ था जब फिल्म निर्माताओं ने उनके नाम पर दर्शकों को ठगने की कोशिश की थी। आइए जानते हैं वो फिल्म हिट हुई या फ्लॉप।
1996 में एक फिल्म रिलीज हुई थी- आर्मी। इस फिल्म के निर्माता थे मुकुल आनंद और नितिन मनमोहन। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। जब इस फिल्म के पोस्टर रिलीज हुए तो उसमें श्रीदेवी और शाहरुख खान को प्रमुखता से दिखाया गया था। शाहरुख खान उस समय तक एक बड़े स्टार बन चुके थे और दशकों तक उनके लिए दीवानगी थी। शाहरुख खान के नाम की वजह से दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंचे। लेकिन दो-तीन दिन बाद फिल्म का कारोबार धीमा पड़ गया। और आखिरकार फिल्म फ्लॉप हो गई।
अब सवाल यह उठता है कि फिल्म फ्लॉप क्यों हुई?
दरअसल हुआ यह था कि फिल्म मेकर्स ने फिल्म को हिट बनाने के लिए शाहरुख खान को फिल्म के पोस्टर में प्रमुख स्थान दिया, जबकि उन्हें पता था कि शाहरुख खान फिल्म में मुख्य भूमिका में नहीं हैं। इससे दर्शकों को लगा कि शाहरुख खान ही फिल्म के मुख्य हीरो हैं और इसीलिए वे शाहरुख खान के नाम पर फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंच गए। लेकिन जब दर्शकों ने फिल्म देखी तो उन्हें पता चला कि शाहरुख खान के नाम पर उनके साथ धोखा हुआ है। शाहरुख खान इस फिल्म में कैमियो रोल में थे यानी उनका रोल बहुत छोटा था।
शाहरुख खान ने इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म एक आर्मी ऑफिसर की कहानी थी जिसे गैंगस्टर मार देते हैं और उसकी पत्नी उससे बदला लेती है। दर्शकों को यह पसंद नहीं आया। इसका नुकसान फिल्म मेकर्स को उठाना पड़ा और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई।
आपको बता दें कि इस फिल्म में रवि किशन, मोहनीश बहल, आसिफ शेख, सुदेश बेरी, रोनित रॉय, हरीश कुमार, अशोक सराफ और डैनी भी अहम भूमिका में नजर आए थे।
