
Last Updated on 14/12/2019 by Sarvan Kumar
अगर आपने आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो आज ही कर लें। सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना आप income tax return file नहीं कर सकतै हैं।
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि: 31 December 2019.
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कैसे करें?
अगर आपने आधार कार्ड खो दिया है तो उसे Download कर लें।
Step 1: incometaxindiaefiling.gov.in website को ओपन करें।
Step 2: सबसे बायें तरफ Quick link का आपशन मिलेगा। इसके ठीक नीचे पहले ही row में Link Aadhaar का button मिलेगा। इस link को click करने के बाद जो window खुलेगा वो कुछ इस तरह से होगा।
“Click here to view the status if you have already submitted link Aadhaar request”
अब इसका क्या मतलब हुआ? इसका मतलब ये हुआ की अगर आप Already link कर चुके हैं तो आप यहाँ status check कर सकते हैं।
Link Aadhaar status Check करें
PAN और Aadhaar Card Number दर्ज करें।
आपको link Status पता चल जाएगा।
Step 3: अपने Aadhaar card को Pan Card से link करने के लिए कुछ जानकारी भरें।
PAN: xxxxxxxxxx
Aadhaar No. xxxxxxxxx
Name as per Aadhaar: xxxxxxxxxx
अगर आपके Aadhaar card पर सिर्फ Year of Birth है तो
I have only year of birth in Aadhaar card को tick करें।
Step 4: Captcha code दर्ज करें।
Captcha Code image के Form में होगा उसमें Number, Letter या दोनों का मिश्रण हो सकता है।
Captcha Code क्यों दर्ज करना होता है।
आजकल Cyber crime बढ रहे हैं। लोग Robots को data hack करने में लगा देते हैं। Captcha Code , Robot तो भर नहीं सकता अतः इसको भरने के बाद user का Human होना पता चलता है।
Step 5: अब आपने सभी जरूरी जानकारी भर दी है।अब बारी है फाइनल step की। सबसे नीचे link Aadhaar का हरा बटन होगा इस पर click करें।
अब आपका Aadhaar card card, PAN card se link हो चुका है।
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करते समय ये सब रखे सावधानियाँ
जब आप अपनी जानकारी भर रहे होते हैं तो कुछ सावधानियाँ भी रखें।
1.आधार कार्ड में आपका नाम, Date of birth और जेंडर बिल्कुल पैन कार्ड जैसा ही होना चाहिए।
2.आधार कार्ड नं. को दर्ज करते समय सारे नं.वैसा ही भरें जैसा आधार कार्ड पर अंकित है।

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |