
Last Updated on 07/09/2020 by Sarvan Kumar
विराट कोहली कितना कमाते हैं इसका सही अंदाजा लगाना मुश्किल है. एक खिलाड़ी के बहुत सारे सोर्स ऑफ इनकम होता है जैसे सालाना सैलरी, मैच फीस, अच्छे परफॉर्मेंस के लिए बोनस फीस, मैन ऑफ द मैच बोनस, इत्यादि. क्रिकेट प्लेयर्स को विज्ञापन से भी अच्छी कमाई हो जाती है. आप कह सकते हैं एक इनकम फिक्स होता है और एक बदलता रहता है. जो सालाना सैलरी मिलती है और जो मैच फीस होता है वह नहीं बदलता पर दूसरे बदलते रहते है. समय-समय पर टॉप टेन अरनिंग क्रिकेट प्लेयर घोषित किए जाते हैं. आईये जानते हैं विराट कोहली और दूसरे क्रिकेट प्लेयर्स सैलरी 2019.
भारतीय क्रिकेट प्लेयर्स की 4 कैटिगरी
ग्रेड A+ , ग्रेड A , ग्रेड B, ग्रेड C क्रिकेट प्लेयर कि यह कैटेगरी अलग-अलग चीजों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जैसे कि कौन सा प्लेयर सिर्फ टेस्ट मैच खेलता है ? कौन सा प्लेयर सिर्फ वनडे मैच खेलता है? या कौन सा दोनों मैच खेलता है. क्रिकेट प्लेयर्स की परफॉर्मेंस का पूरा ध्यान रखा जाता है. बीसीसीआई ने अप्रैल में जो कैटेगरी लिस्ट जारी किया है वह थोड़ा चौंकाने वाला है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी को विराट कोहली से पीछे रखा गया है. विराट कोहली को A+ कैटेगरी में रखा गया है जबकि धोनी को A कैटेगरी में. महेंद्र सिंह धोनी के समर्थको को यह अच्छा नहीं लग रहा होगा. यह हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी अब टेस्ट क्रिकेट मैच से सन्यास ले चुके हैं.
इंडियन क्रिकेट प्लेयर्स सैलरी 2019
ग्रेड A+ प्लेयर्स
(इंडियन क्रिकेट टीम के ग्रेड A+ प्लस प्लेयर्स को 7 करोड़ रुपए सालाना सैलरी दी जाएगी)
विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को ग्रेड A+ प्लेयर में शामिल किया गया है और इनकी सलाना सैलरी अब 7 करोड़ होगी.
ग्रेड A प्लेयर्स
( क्रिकेट टीम के ए ग्रेड प्लेयर को 5 करोड़ सालाना सैलरी मिलेगी)
अजिंक्य रेहाने, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शामी, ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड A प्लेयर का दर्जा दिया गया और अब उनकी सैलरी 5 करोड़ होगी.
ग्रेड B प्लेयर्स
(इंडियन क्रिकेट टीम ग्रेड B प्लेयर्स को तीन करोड़ सालाना सैलरी दी जाएगी)
हार्दिक पांड्या, के एल राहुल, उमेश यादव और यजुवेंद्र चहल को ग्रेड B प्लेयर में रखा गया है अब इनकी सैलरी 3 करोड़ होगी.
ग्रेड C प्लेयर्स
( इंडियन क्रिकेट टीम के ग्रेड सी प्लेयर्स की सैलेरी एक करोड़ होगी)
रिद्धिमान साहा, खलील अहमद, मनीष पांडे, अंबाती रायडू, हनुमा विहारी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक को ग्रेड C प्लेयर माना गया है अब उनकी सैलरी 1 करोड़ होगी.
इंडियन क्रिकेट प्लेयर्स सैलरी 2019 की कुछ खास बातें
1.बीसीसीआई ने मार्च 2019 में इंडियन क्रिकेट प्लेयर्स सैलरी लिस्ट 2019 घोषणा करते हुए पहली बार पुरुष क्रिकेट क्रिकेटरों के लिए A+ कैटेगरी बनाई है.
2.इंडियन क्रिकेट प्लेयर्स के इस सैलरी को सलाना रिटेनरशिप फी कहा जाता है. रिटेनर फी प्लेयर्स की गारंटीड इनकम होती है.
3.यह सैलरी हाइक लगभग सौ परसेंट है क्योंकि पहले ग्रेड ए प्लेयर को सिर्फ दो करोड़ ही दी जाती थी.
4. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स(CoA) फौर बीसीसीआई(BCCCI) को सैलरी तय करने का अधिकार प्राप्त है.
5.क्रिकेट प्लेयर्स को यह सैलरी अक्टूबर 2017- सितंबर 2018 तक के लिए होगा.
6.आपको यह बता दे कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे रिच क्रिकेट बोर्ड है.
7.क्रिकेट प्लेयर्स की सैलरी बढ़ा कर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ उचित न्याय करने की कोशिश किया है .
डोमेस्टिक क्रिकेट प्लेयर फी स्ट्रक्चर
डोमेस्टिक क्रिकेट प्लेयर्स को 4 कैटेगरी में डिवाइड किया गया है. ये है यह सीनियर, अंडर- 23,अंडर-19 और अंडर-16. इनके फी इस प्रकार है.
सीनियर (35000), अंडर- 23(17500)अंडर-19(10500) अंडर- 16(3500). यह फी प्लेइंग इलेवन के लिए है, रिजर्व प्लेयर्स के लिए ये फी 50 % की गई है.
यह सारे फी स्ट्रक्चर पुरूष खिलाड़ियों के लिए है इसमें महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के फी स्ट्रक्चर को शामिल नहीं किया गया है.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |