Last Updated on 07/09/2020 by Sarvan Kumar
गोड्डा भारत के झारखंड राज्य में स्थित एक जिला है.पहाड़ियों नदियों और जंगलों से आच्छादित यह सुंदर जिला झारखंड राज्य के उत्तर-पूर्व में स्थित है. यह जिला संथाल परगना प्रमंडल के अंतर्गत आता है. इस जिले का मुख्यालय गोड्डा शहर है. गोड्डा जिला कब बना? कितने ब्लाक हैं?आईये जानते हैं गोड्डा जिले की पूरी जानकारी.
गोड्डा जिला कब बना
एक स्वतंत्र जिले के रूप में अस्तित्व में आने से पहले यह एक अनुमंडल के रूप में भूतपूर्व संथाल परगना जिले का हिस्सा हुआ करता था. 17 मई 1983 को इसे संथाल परगना जिले से अलग करके स्वतंत्र जिला बनाया गया.
गोड्डा जिले की भौगोलिक स्थिति
बाउंड्री (चौहद्दी)
उत्तर में – बिहार का भागलपुर जिला
दक्षिण में – दुमका जिला
पूरब में- साहिबगंज और पाकुड़ जिला
पश्चिम में – बिहार का भागलपुर और बांका जिला.
समुद्र तल से ऊंचाई :
ये जिला समुद्र तल से लगभग 252 फीट (लगभग 77 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है.
क्षेत्रफल
इस जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल 2266 वर्ग किलोमीटर है.
प्रमुख नदियां : सुंदर नदी
अर्थव्यवस्था- कृषि ,उद्योग और उत्पाद
इस जिले की अर्थव्यवस्था कृषि, खनिज, उद्योग और पर्यटन पर आधारित है.
कृषि
इस जिले की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है.
यहां उगाए जाने वाले प्रमुख फसल हैं: धान, गेहूं और मक्का. यह सब्जियों, असली और दलहन की भी खेती होती है. जिले में उगाया जाने वाले प्रमुख फल हैं: आम, केला, कटहल और बेर, इत्यादि
खनिज
इस जिले में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज हैं: कोयला, चाइना क्ले, ग्रेनाइट और पत्थर (भवन, सड़क और पूल इत्यादि में इस्तेमाल किए जाने वाले) ललमटिया स्थित राज महल कोलफील्ड काफी प्रसिद्ध है.
उद्योग
उद्योग की बात करें तो यहां भवन निर्माण के लिए बिल्डिंग मैटेरियल प्रचुर मात्रा में मिलते हैं. ठाकुरगंगटी प्रखंड स्थित भगैया गांव परंपरागत हैंडलूम रेशम उत्पादन के लिए जाना जाता है. इसीलिए इसे रेशम नगर भी कहा जाता है
पर्यटन
इस जिले में कई दर्शनीय स्थल है जिनका जिले के अर्थव्यवस्था में योगदान है.
गोड्डा जिले का प्रशासनिक सेटअप
प्रशासनिक सहूलियत के लिए इस जिले को 2 अनुमंडलों और 9 प्रखंडों में बांटा गया है.
प्रमंडल: संथाल परगना
अनुमंडल: इस जिले के अंतर्गत केवल दो अनुमंडल हैं- गोड्डा और महगामा.
प्रखंड:
इस जिले को को 9 प्रखंडों में बांटा गया है: गोड्डा ,पथरगामा, बसंतराय, महगामा, मेहरमा, बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी, सुंदर पहाड़ी और पोड़ैयाहाट.
पुलिस थानों की संख्या :15
नगर परिषद की संख्या : 1
ग्राम पंचायतों की संख्या: 201
कुल गांवों की संख्या: 2311
निर्वाचन क्षेत्र
इस जिले के अंतर्गत 1 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र और 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं.
लोक सभा
इस जिले के अंतर्गत केवल एक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है: गोड्डा.
विधानसभा
इस जिले के अंतर्गत कुल 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं: गोड्डा, महगामा और पोड़ैयाहाट
गोड्डा जिले की डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी)
2011 के आधिकारिक जनगणना के अनुसार गोड्डा जिले की जनसांख्यिकी इस प्रकार है-
कुल जनसंख्या : 13.14 लाख
पुरुष : 6.77 लाख
महिला: 6.35 लाख
जनसंख्या वृद्धि (दशकीय): 25.35%
जनसंख्या घनत्व (प्रति वर्ग किलोमीटर): 580
झारखंड की जनसंख्या में अनुपात: 3.98%
लिंगानुपात (महिलाएं प्रति 1000 पुरुष) : 938
औसत साक्षरता: 56.40%
पुरुष साक्षरता : 67.84%
महिला साक्षरता: 44.14%
शहरी और ग्रामीण जनसंख्या
शहरी जनसंख्या : 4.90%
ग्रामीण जनसंख्या: 95.10%
प्रमुख भाषाएं : हिंदी और संथाली
गोड्डा जिला रिलिजन
2011 के आधिकारिक जनगणना के अनुसार, ये एक हिंदू बहुसंख्यक जिला है. जिले में हिंदुओं की जनसंख्या 71.34% है, जबकि मुस्लिमों की आबादी 22.02% है. दूसरे धर्मो की बात करें तो जिले में ईसाई 2.88%, सिख 0.01%, बौद्ध 0.01%, जैन 0.01% और अन्य 3.58% हैं.
गोड्डा जिले में दर्शनीय स्थल
योगिनी शक्ति पीठ
यह प्राचीन शक्तिपीठ गोड्डा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर पथरगामा प्रखंड के लखनपारी गांव में स्थित है.
सुंदर बांध
सुंदर नदी पर बनाया गया यह बांध पथरगामा के उत्तर-पूर्व में गोड्डा-पाकुड़ राजमार्ग के से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण यह स्थल गोंडा जिले का एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है.
रत्नेश्वर धाम
भगवान शिव को समर्पित यह लोकप्रिय मंदिर गोड्डा जिले के शिवपुर मोहल्ला में स्थित है. सावन के महीने में भारी संख्या में श्रद्धालु भागलपुर के सुल्तानगंज से जल लेकर यहां शिवलिंग पर चढ़ाते हैं.
गोड्डा कैसे पहुंचे
हवाई मार्ग
गोड्डा जिले का अपना हवाई अड्डा नहीं है. यहाँ के लिए हवाई सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.
निकटतम हवाई अड्डा:
नजदीकी हवाई अड्डा पटना, कोलकाता और रांची में स्थित है.
जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट, पटना (Code: PAT)-
यह हवाई अड्डा गोड्डा जिले से लगभग 314 किलोमीटर की दूरी पर बिहार की राजधानी पटना में स्थित है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस बोस एयरपोर्ट, कोलकाता (Code: CCU)-
यह हवाई अड्डा गोड्डा जिले से लगभग 327 किलोमीटर दूरी पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ,रांची (Code: IXR) –
यह हवाई अड्डा गोड्डा जिले से लगभग 340 किलोमीटर की दूरी पर झारखंड की राजधानी रांची में स्थित है.
रेल मार्ग
गोड्डा जिले का अपना रेलवे स्टेशन नहीं है. नजदीकी रेलवे स्टेशन दुमका जिले के सरैयाहाट में स्थित है.
नजदीकी रेलवे स्टेशन: हंसडीहा रेलवे स्टेशन (Station Code: HSDA).
सड़क मार्ग
सड़कों के नेटवर्क के माध्यम से गोड्डा राज्य और देश के प्रमुख शहरों से अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप यहां अपने निजी वाहन कार या बाइक से भी आ सकते हैं.
गोड्डा जिले के बारे में कुछ रोचक बातें:
1.जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड का 12वां बड़ा जिला है.
2.क्षेत्रफल की दृष्टि से झारखंड का 18वां बड़ा जिला है.
3.जनसंख्या घनत्व के मामले में झारखंड में छठा स्थान है.
4.लैंगिक अनुपात के मामले में झारखंड में 18 वां स्थान है.
5.महगामा प्रखंड के अंतर्गत आने वाला दानरे गोड्डा जिले का सबसे बड़ी आबादी वाला गांव है.
6. सबसे ज्यादा गांव वाला प्रखंड: बोआरीजोर (442)
7.सबसे कम गांव वाला प्रखंड : बसंतराय (117)
8.क्षेत्रफल की दृष्टि से जिले का सबसे बड़ा गांव:
गोड्डा प्रखंड के अंतर्गत आने वाला गांव अमरपुर ( क्षेत्रफल -लगभग 1124.91 हेक्टेयर).
9.क्षेत्रफल की दृष्टि से जिले का सबसे छोटा गांव:
बीरनगर अराजी बारा (क्षेत्रफल-0.4 हेक्टेयर)