Sarvan Kumar 22/03/2020
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 22/03/2020 by Sarvan Kumar

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली समेत देश के 75 से ज्यादा जिलों में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है. वर्तमान में यह लॉक डाउन 23 मार्च सुबह 6:00 बजे से 31 मार्च तक रहेगा. लॉक डाउन के दौरान इन जिलों के बॉर्डर सील किए जाएंगे. लेकिन पानी, बिजली, राशन का दुकान, म्युनिसिपल सर्विस, बैंक, टेलीकॉम, इंटरनेट, दवाई दुकानें, सब्जी- फल की दुकानें, ऑनलाइन फूड ऑर्डर, पेट्रोल पंप, दूध की दुकाने, न्यूज़ चैनल और प्रिंट मीडिया खुले रहेंगे.

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के कुल 3 जिलों को लॉक डाउन किया गया है. उन जिलों के नाम हैं- प्रकासम, विजयवाड़ा और विजाग.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है.

दिल्ली

दिल्ली के सभी 7 जिलों को लोक डाउन कर दिया गया है. यह जिले हैं- दिल्ली सेंट्रल, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली.

गुजरात

गुजरात के कुल 6 जिलों को लॉक डाउन किया गया है. इन जिलों के नाम इस प्रकार हैं- कच्छ, राजकोट, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद.

हरियाणा

हरियाणा के 5 जिलों को लॉक डाउन किया गया है-फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला, पानीपत और गुरुग्राम.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले को लोक डाउन कर दिया गया है.

जम्मू कश्मीर

जम्मू केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के 2 जिलों को लॉक डाउन किया गया है- श्रीनगर और जम्मू.

कर्नाटक

कर्नाटक के 5 जिलों को लॉक डाउन किया गया है- बेंगलुरु, चिक्काबल्लापुर, मैसूर, कोडागु और कलबुर्गी.

केरल

केरल के कुल 10 जिलों को लॉक डाउन किया गया है- आलप्पुषा, एर्नाकुलम, ईदुक्की, कन्नूर, कासरगोड, कोट्टायम, मल्लापुरम, पटनमथिट्टा और तिरुअनंतपुरम और त्रिशूर.

लद्दाख

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के जिन 2 जिलों को लॉक डाउन किया है गया है-कारगिल और लेह.

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के 10 जिलों को लॉक डाल कर दिया गया है- अहमदनगर, औरंगाबाद, मुंबई, नागपुर, मुंबई अर्धशहरी, पुणे, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे और यवतमाल.

उड़ीसा

उड़ीसा के खुर्दा जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है.

पांडिचेरी

पांडिचेरी के माहे जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है

पंजाब

पंजाब के जिन 3 जिलों को लॉक डाउन किया गया है- होशियारपुर, SAS नगर और SBS नगर.

राजस्थान

राजस्थान के जिन 3 जिलों को लोग डाउन किया गया है- भीलवाड़ा, झुंझुनू, सीकर और जयपुर.

तमिलनाडु

तमिलनाडु के 3 जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया है- चेन्नई, इरोड और कांचीपुरम.

तेलंगना

तेलंगना के 5 जिलों को योगदान के लिए दिया गया है- भद्राद्री कोठागुडेम, हैदराबाद, मेडचल, रंगारेड्डी और सांगा रेडी.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के जिन 6 जिलों को लॉक डाउनलोड किया गया है उनके नाम है- आगरा, जीबी नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी और लखनऊ

उत्तराखंड

उत्तराखंड के देहरादून जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के दो दिलों को लॉक डाउन किया गया है- कोलकाता और उत्तर 24 परगना.

Amazon deals of the day ( लूट लो )
क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट!
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content  को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer 

Leave a Reply