Sarvan Kumar 28/01/2019
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 06/09/2021 by Sarvan Kumar

मुजफ्फरपुर भारत के बिहार राज्य में स्थित एक जिला है. ये उत्तरी बिहार में आने वाले तिरहुत प्रमंडल का मुख्यालय है. तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत 6 जिले आते हैं- मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर.मुजफ्फरपुर वही जगह है जहाँ मशहूर क्रान्तिकारी खुदीराम बोस जी को फांसी दी गई थी. मुजफ्फरपुर जिले में कितने प्रखंड है? जनसंख्या कितनी है? आइए जानते हैं मुजफ्फरपुर के बारे में पूरी जानकारी.

मुजफ्फरपुर का इतिहास

1875 में प्रशासनिक सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर जिले का गठन किया गया था. मुजफ्फरपुर का नाम ब्रिटिश शासन काल में राजस्व अधिकारी मुजफ्फर खान के नाम पर पड़ा है.1972 तक मुजफ्फरपुर एक बहुत बड़ा जिला हुआ करता था. इसमें तीन अन्य जिले शामिल थे- वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर.

मुजफ्फरपुर जिले की भौगोलिक स्थिति

क्षेत्रफल
मुजफ्फरपुर का क्षेत्रफल 3172 वर्ग किलो मीटर है.

बाउंड्री (चौहद्दी)
उत्तर में- सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिला.
दक्षिण में- वैशाली और सारण जिला.
पूरब में- दरभंगा और समस्तीपुर जिला.
पश्चिम में- सारण और गोपालगंज जिला.

प्रमुख नदियां
मुजफ्फरपुर की प्रमुख नदियां है: गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और लखनदेई

कृषि और उत्पाद
उपजाऊ जमीन और स्वादिष्ट मीठे फलों के कारण मुजफ्फरपुर को देश-विदेश में स्वीट सिटी के नाम से जाना जाता है.

प्रमुख फसल: धान ,मकई, गेहूं .मुजफ्फरपुर लीची और आम के लिए बहुत फेमस है.

कांटी थर्मल पावर स्टेशन-

बिहार की राजधानी पटना से 90 किलोमीटर दूर कांटी थर्मल पावर स्टेशन स्थित है. इसे जॉर्ज फर्नांडिस थर्मल पावर प्लांट स्टेशन या मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन भी कहा जाता है . 220 मेगा वाट क्षमता वाले इस थर्मल प्लांट की गिनती देश के महत्वपूर्ण बिजली उत्पादन केंद्रों में की जाती है.

प्रशासनिक सेटअप

  • मुजफ्फरपुर जिला तिरहुत डिवीजन का हिस्सा है.
  • मुजफ्फरपुर में कुल दो अनुमंडल हैं: पूर्वी अनुमंडल और पश्चिमी अनुमंडल.
  • प्रखंड ब्लॉक मुजफ्फरपुर में कुल 16 प्रखंड है: औराई, बंदरा, बोचहा, गायघाट, कांटी, कटरा, कुंडली, मरवन, मीनापुर, मोतीपुर, मुरौल, मुशहरी, साहिबगंज, सकरा, पारू और सरैया.
  • पुलिस थाने: मुजफ्फरपुर में कुल 29 पुलिस थाने हैं.
  • नगर निगम: मुजफ्फरपुर में एक नगर निगम हैं.
  • राजस्व अंचल: मुजफ्फरपुर में कुल 16 राजस्व अंचल हैं.
  • पंचायत: मुजफ्फरपुर में तीन नगर पंचायत हैं.
  • पंचायतों की संख्या: मुजफ्फरपुर में कुल 385 पंचायत हैं.
  • गांव की संख्या: मुजफ्फरपुर में कॉल 18 से 11 गांव हैं.
  • भारत के बड़े गांव में शामिल एक गांव जजुआर मुजफ्फरपुर के कटरा ब्लॉक में स्थित है.

मुजफ्फरपुर डेमोग्राफिक्स

जनसंख्या: मुजफ्फरपुर की जनसंख्या 4801062 है.
जिसमें से पुरुष जनसंख्या 2587497 है और महिला जनसंख्या 2273565 है.
2011 में मुजफ्फरपुर की कुल जनसंख्या 3937024 थी.

जनसंख्या वृद्धि
पिछले तीन दशकों से मुजफ्फरपुर की डिकेडल जनसंख्या वृद्धि औसतन 25% से ऊपर रही है.

धर्म-
2011 के जनगणना के अनुसार मुजफ्फरपुर में 77.65% हिंदू हैं जबकि 21.07 % मुस्लिम हैं.
अन्य धर्मों के अनुयाई 1.28% हैं.

साक्षरता
2011 के जनगणना के अनुसार मुजफ्फरपुर का औसत साक्षरता दर 85.07% है.
पुरुष साक्षरता दर: 88.77%
महिला साक्षरता दर: 80.91%

पर्यटन
कोल्हुआ अशोक स्तंभ
कोल्हुआ अशोक स्तंभ मौर्य सम्राट अशोक द्वारा निर्माण कराया हुआ एक बलुआ पत्थर का एक अखंड स्तंभ है.यह बिहार की राजधानी पटना से 65 किलोमीटर उत्तर पश्चिम दिशा में मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है.

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का कोड है-MFP

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.

Leave a Reply