
Last Updated on 11/03/2019 by Sarvan Kumar
2019 लोकसभा चुनाव डेट्स: 11 अप्रैल 2019 से शुरू होने वाले हैं ऐतिहासिक चुनाव. इसको ऐतिहासिक कहना इसलिए जरूरी है कि इस इलेक्शन में कई पार्टी और नेताओं की इज्जत दांव पर लगी है. जहां बीजेपी अपने राष्ट्रवादी छवि लेकर मैदान में उतरेगी वहीं कांग्रेस राफेल ,बेरोजगारी , गरीबी जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरना चाहेगी. बीजेपी के पास नरेंद्र मोदी जैसे करिश्माई नेता का साथ है तो विपक्षी दलों को महागठबंधन की ताकत है. बहरहाल इलेक्शन कमीशन ने 2019 लोकसभा चुनाव डेटस रिलीज कर दी है.
कब से शुरू है 2019 लोकसभा चुनाव
2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होगी. यह चुनाव 19 मई को खत्म हो जाएगी. रिजल्ट की घोषणा 23 मई को कर दी जाएगी.
7 फेज में होने वाले चुनाव तिथि इस प्रकार है
फेज 1 : अप्रैल 11.
इस फेज में आने वाले क्षेत्र हैं:
आंध्र प्रदेश (25), अरुणाचल प्रदेश(2), बिहार(4), छत्तीसगढ़(1), जम्मू कश्मीर(2), महाराष्ट्रा(7) ,मणिपुर(1), मेघालय(2), मिजोरम(1), नागालैंड(1), उड़ीसा(4), सिक्किम(1), तेलंगना(17), त्रिपुरा(1) , उत्तर प्रदेश(8(, उत्तराखंड(5), वेस्ट बंगाल(2),अंडमान निकोबार(1), लक्षद्वीप(1).
फेज 2: अप्रैल 18
आसाम(5), बिहार(5), छत्तीसगढ़(3), जम्मू कश्मीर(2), कर्नाटक(14), महाराष्ट्रा(10) मणिपुर(1) उड़ीसा(5) तमिलनाडु(39) त्रिपुरा(1(, उत्तर प्रदेश(8), वेस्ट बंगाल( 3) पांडिचेरी(1)
फेज 3: अप्रैल 23
आसाम (4 ) बिहार (5), छत्तीसगढ़( 7), गोवा(2), गुजरात(26) ,जम्मू कश्मीर(1), कर्नाटका(14) केरला (20), ,महाराष्ट्रा(14), उड़ीसा(6) , उत्तरप्रदेश( 10), वेस्ट बंगाल(5), दादरा एवं नगर हवेली(2 ) , दमन एंड दिउ(1)
फेज 4: अप्रैल 29
बिहार (5) ,जम्मू कश्मीर(1) , झारखंड(3) , मध्य प्रदेश(6), महाराष्ट्रा( 17), उड़ीसा (6) , राजस्थान(13) , उत्तर प्रदेश(13) , वेस्ट बंगाल(8),
फेज 5: मई 6
बिहार(1), झारखंड(2), मध्य प्रदेश(7) ,राजस्थान (12) ,उत्तर प्रदेश(14) ), वेस्ट बंगाल (7)
फेज 6: 12 मई
बिहार( 8), हरियाणा (10), झारखंड(4) ,मध्य प्रदेश(8) ,उत्तर प्रदेश(14( , वेस्ट बंगाल( 8) , दिल्ली( 7)
फेज 7: 19 मई
बिहार (8) , झारखंड(3), मध्य प्रदेश (8), पंजाब(13), उत्तर प्रदेश(13) ,वेस्ट बंगाल( 9) चंडीगढ़(1) ,हिमाचल प्रदेश (4)
न्यू दिल्ली में कमिश्नर सुनील अरोड़ा ने चुनाव की तिथि घोषित करते हुए कहा कि कुल 90 करोड लोग 2019 लोकसभा के लिए रजिस्टर्ड है .इसमें से डेढ़ करोड़ मतदाता नए युवा है जिनकी उम्र 18 से 19 साल की है.
2019 लोकसभा चुनाव डेट्स को लेकर नेताओं और पार्टियों ने अलग-अलग राय दी हैं. कुछ पार्टियों ने रमजान के दिनों में चुनाव तिथि आने के कारण आपत्ति जताई है. कुछ पार्टी ने डेट्स को सही भी बताया है. जो हो चुनाव अपने तिथि पर ही होगी और देखना है 2019 लोकसभा चुनाव के जीत सेहरा किसके सर बंधता है?

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |