Sarvan Kumar 18/07/2020

Last Updated on 18/07/2020 by Sarvan Kumar

देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है. इनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 3,58,692 है, वहीं अब तक 6,53,750 लोग रिकवर हो चुके हैं. अब तक इस जानलेवा महामारी के कारण देश में 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस 8,308 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,93,589 हो गई है. अब तक राज्य 11,452 मौतें हुई हैं. नगर निकाय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में 1228 नए मरीज मिलने के बाद कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 98,979 हो गई है. वहीं, अब तक 5,582 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1707 नए मामले सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 64,105 हो गई है, जिसमें से 23,722 सक्रिय मामले हैं. थाने जिले में इस महामारी के कारण 1827 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में कोरोनावायरस के 949 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,516 हो गई है, 17 नए मौतों के बाद मौत कहां खराब बढ़कर 2108 हो गया है. 184 नए मामले आने तथा 5 मरीजों की मौत के बाद अहमदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23,964 तथा कुल मृतकों की संख्या 1537 हो गई है.

कर्नाटक में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस के 3693 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 2208 मामले बेंगलुरु शहरी के हैं. राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 55,115 हो गई है, जिसमें से 33,205 एक्टिव मामले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 115 लोग कोरोनावायरस अपनी जान गवा चुके हैं जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है. कर्नाटक के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर के सुधाकर ने कहा है कि राज में प्रति दस लाख लोगों पर 297 का टेस्ट हो रहा है जोकि डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए 140 टेस्ट प्रतिदिन प्रति दस लाख से 2 गुना है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस कॉर्ड 795 पॉजिटिव केस मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 24,697 हो गई है. 5 नए मौतों के बाद राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 327 हो गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 215 मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,976 हो गई है. वहीं, इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 24 लोग अपनी जान गवा चुके हैं.

उड़ीसा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 591 नए मामले सामने आए हैं तथा 3 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 16,701 हो गई है जबकि अब तक 86 लोगों की मौत हुई है.

Leave a Reply