Ranjeet Bhartiya 26/04/2020

Last Updated on 26/04/2020 by Sarvan Kumar

लॉक डाउन के बावजूद भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 26,283 हो गई है. इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 825 लोगों की जान गई है. देश में अभी कोरोनावायरस 19,519 एक्टिव मामले हैं जबकि 5939 लोग ठीक हो चुके हैं.बिहार में कोरोना वायरस मरीजों की जिलेवार जानकारी.

कोरोना महामारी ने भारत के लगभग सभी राज्यों को अपने चपेट में ले लिया है. बिहार में भी कोरोना का कहर जारी है. राज्य में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 25 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 15885 संदिग्धों की जांच की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को 28 नए मामले आने के बाद राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 251 हो गई है. 204 सक्रिय केस हैं, 45 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 2 लोगों की मौत हुई है.

बिहार में कोरोना किस तेजी से फैल रहा है यह समझने के लिए इन आंकड़ों पर नजर डालें. 29 मार्च को राज्य में कोरोना के केवल 15 मरीज थे जो 5 अप्रैल को बढ़कर 32 हो गए. इसके 1 हफ्ते बाद यानी कि 12 अप्रैल को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर दुगनी यानी 64 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 7 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या ढाई गुना से भी ज्यादा बढ़ी है. 19 अप्रैल को राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 96 थी, जो 25 अप्रैल को बढ़कर 251 हो गई.

बिहार में कोरोना

कोरोना वायरस बिहार के 38 जिलों में से 22 जिलों तक फैल चुका है. मुंगेर बिहार का वुहान बनते जा रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है. जिले का जमालपुर कोराना का बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है, जहां केवल पिछले 2 दिनों में 34 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में कोरोना मरीजों की जिलेवार जानकारी इस प्रकार है: मुंगेर 65, नालंदा 34, पटना 33, बक्सर 25, कैमूर भभुआ 14, रोहतास 9, बेगूसराय 9, गया 6, भागलपुर 5, सारण 3, नवादा 3, गोपालगंज 3, वैशाली 2, भोजपुर 2, बांका 2, औरंगाबाद 2, मधेपुरा 1, लखीसराय 1, पूर्वी चंपारण 1 और अरवल 1.

Leave a Reply