
Last Updated on 14/08/2020 by Sarvan Kumar
Breaking News 13 August 2020
1. बिहार सरकारी नौकरी 2020: पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1998 और परिचारी के 215 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार में लिए जाएंगें 16 अगस्त से आवेदन। online आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितम्बर है।
2. लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के ट्वीट से जेडीयू और एलजीपी में बहस गरमाया। चिराग ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला था। उनका ट्वीट कुछ ऐसा था ” लोक जनशक्ति पार्टी कहती आयी है कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है। अब प्रधानमंत्री जी के हस्तक्षेप से आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि बिहार सरकार टेस्टिंग बढ़ाएगी ताकि बिहार को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके.”
3.झारखंड के जमशेदपुर में बुधवार रात बिरसानगर थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर चार लोगों ने रात भर गैंगरैप किया।
जनता में भारी आक्रोश, घटना के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
4. IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का कोरोना टेस्ट निगेटिव, एक हफ्ते के लिए चेन्नई अभ्यास कैंप में लेंगे हिस्सा।
5. आईपीएल का 13वां सीज़न 19 सितंबर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई से शुरू हो रहा है.
6. ईडी ( Enforcement Directorate) ने कंफर्म किया सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रूपये निकाले गए।
7.ऑनलाइन एड्रेस वैलिडेशन लेटर, के जरिए Aadhaar Card में बिना किसी डॉक्युमेंट के भी अपडेट करा सकते हैं अपना नया एड्रेस।
8. यूएफओ के खोज के लिए अमेरिका ने एक टास्क फोर्स गठित किया।
9. रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने अपने आने वाले फिल्म गालिब का पोस्टर शेयर किया । दीपिका की यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इस फिल्म में वह आतंकवादी अफजल गुरु के पत्नी का रोल कर रही है।
10. बिहार असेंबली चुनाव 2020: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे बिहार चुनाव के प्रभारी।
11.भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटीलेटर सपोर्ट पर, 10 अगस्त को हुई थी ब्रेन सर्जरी।
12.सुप्रीम कोर्ट ने न्यायपालिका के खिलाफ दो अपमानजनक tweets के लिए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी ठहराया। 20 अगस्त को सजा पर बहस की जाएगी।
13.दुनिया में संक्रमण के मामले 2.03 करोड़ के पार। अब तक 741,097 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |