
Last Updated on 09/02/2020 by Sarvan Kumar
Engineer बनना लाखों युवाओं का सपना होता है। बेरोजगारी के इस दौर में भी Engineers रोजगार तलाश ही लेते हैं। आज कुछ हालात बदले भी हैं बेरोजगारों के सूची में अब Engineers भी शामिल है। इसका कारण है कुकुरमुत्तों के तरह Engineering कालेजों का खुल जाना। शैछनिक गुणवत्ता को ताक पर रखकर इन कालेजों का मतलब सिर्फ़ पैसे कमाना होता है। लुभावनें विज्ञापनों को देकर वो बच्चों को एडमिशन ले तो लेते है पर वो उन्हे क्वालिटी Engineer नहीं बना पातें है ऐसे में Engineers रोजगार के लिए दर-दर भटकते रहते हैं। एक अच्छे Engineer बनने के लिए एक अच्छा काॅलेज का होना भी जरूरी है। जानकारी नहीं होने के कारण हम अच्छे Engineering Colleges के प्रवेश प्रकिया से वंचित रह जाते हैं।आइये जानते हैं top engineering entrance examinations 2020 की सूची।
Jee mains और advance
Engineering entrance examinations में जो सबसे प्रमुख परीक्षा है वो है JEE MAINS और JEE ADVANCE.
JEE mains के आधार पर ही NIT( National institute technology) में Admission मिलता है। दूसरे कई engineering colleges भी jee mains के आधार पर ही प्रवेश देते हैं। Jee mains से ही कुछ स्टूडेंटस को jee advance के लिए चुना जाता है।
Jee mains 2020 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि- 7 फरवरी 2020
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 7 मार्च 2020
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि – 20 मार्च 2020
परीक्षा तिथि: 5 ,7, 9,11 अप्रैल 2020
पहली पाली – 9:30 A.M – 12:30 PM
दूसरी पाली – 2:30 P.M 5:30 P.M
पेपर माध्यम -कंप्यूटर आधारित( ऑनलाइन)
भाषा- ( हिन्दी, गुजराती, अंग्रेजी)
2020 JEE Main परिणाम – 30 अप्रैल 2020
(Jee mains 2020 साल में दो बार होता है। जनवरी का exam हो चुका है और उसका परिणाम घोषित किया जा चुका है)
JEE Advance 2020
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि- अभी जारी नही
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि– अभी जारी नही
परीक्षा तिथि– May 17, 2020
पेपर I – 9:30 A.M – 12:30 PM
पेपर II – 2:30 P.M 5:30 P.M
पेपर माध्यम – कंप्यूटर आधारित
JEE Advance 2020 परिणाम- 8 जून 2020
BITSAT 2020
(Birla Institute of Technology and Science Admission Test)
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि– 11 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मार्च 2020
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि – अप्रैल 20 – मई 13(2020)
परीक्षा तिथि: मई 16 – 25 , 2020
VITEEE 2020
(Vellore institute of technology Engineering Entrance Examination)
आवेदन की प्रारंभ तिथि- 27 सितंबर 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 29 फरवरी 2020
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि – अप्रैल 20 – मई 13(2020)
परीक्षा तिथि: अप्रैल 13- 19 , 2020
IPU CET 2020
(Indraprastha University Common Entrance Test)
आवेदन की अंतिम तिथि- मई पहला सप्ताह
परीक्षा तिथि: मई दूसरा सप्ताह
MET 2020
(Manipal entrace test)
आवेदन करने की तिथि-अक्टूबर 5, 2019 – मार्च 15, 2020
परीक्षा तिथि: April 17 – 26, 2020
MET 2020 परिणाम- 30 अप्रैल 2020
SRMJEE 2020
(srm joint engineering entrance exam)
आवेदन फार्म डाउनलोड करने की तिथि– 28अक्तूबर 2019
डाउनलोड फार्म जमा करने की तिथि- 29 फरवरी 2020
आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30मार्च 2020
परीक्षा तिथि-12 -20 अप्रैल 2020
SRMJEE परिणाम– अप्रैल 2020 चौथा सप्ताह
COMEDK UGET 2020
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि– जनवरी 16, 2020
आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि- अप्रैल 17, 2020
परीक्षा तिथि- मई 10, 2020 (2:00 PM to 5:00 PM)

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |