
Last Updated on 30/03/2019 by Sarvan Kumar
IPL 2019 का धमाकेदार आगाज 23 मार्च 2019 को शुरू होने वाला है. क्रिकेट फैन एक बार फिर से इस क्रिकेट उत्सव का मजा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आईपीएल का जादू भारतीय क्रिकेट प्रेमियों पर सर चढ़कर बोलता है. इस IPL 2019 की बहुत सारी बातें हम तो आपको बाद में बताएंगे पर पहले देखते हैं ipl 2019 मैच लिस्ट क्या हैै?
अभी तक सिर्फ ipl 2019 के सिर्फ 17 मैच का लिस्ट ही क्यों जारी किया गया है?
लोकसभा चुनाव 2019 डेट्स को देखते हुए अभी तक बीसीसीआई ने सिर्फ 17 ipl 2019 मैच लिस्ट ही जारी किया है बाकी का डेट्स कुछ ही दिन में घोषित कर दिया जाएगा.
Ipl 2019 मैच लिस्ट
मार्च 23
इस तारीख को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग के बीच मैच होगा. यह मैच चेन्नई में शाम को (4.00-8.00) खेला जाएगा. इन दोनों ही टीमों का यह पहला मैच होगा.
मार्च 24
इस दिन दो मैच खेला जाएगा
पहला मैच:
यह मैच कोलकाता में होगा. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. यह मैच दोपहर में खेला जाएगा.
आईपीएल 2019 में यह भी दोनों टीम पहली बार आमना-सामना करेंगे.
दूसरा मैच:
इस तारीख को एक और मैच होगा. मुंबई में खेला जाने वाला यह मैच होगा दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम में होगा.
दोनों मैच का टाइमिंग अलग-अलग होने के कारण आप दोनों मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
मार्च 25
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जयपुर में शाम में यह मैच होगा.
(2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो राजस्थान रॉयल्स इस चैंपियनशिप विजेता रहे थे. तब से अब तक राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार विजेता बनने में कामयाब नहीं हुए. 2019 में आईपीएल विजेता बनने के लिए यह टीम पूरा ताकत लगाएगी और किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर इस चैंपियनशिप का अच्छे से शुरुआत करना चाहेगी.)
मार्च 26
दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच इवनिंग में यह मैच खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग दिल्ली कैपिटल्स के लिए का ये दूसरा मैच होगा.
मार्च 27
कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कोलकाता में शाम में यह मैच खेला जाएगा .
(दोनों ही टीमों के लिए यह दूसरा मैच होगा.)
मार्च 28
यह मैच शाम में बेंगलुरु में होगा. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और मुंबई इंडियन आमने सामने होंगे.
(दोनों टीमों के लिए यह दूसरा मैच होगा )
मार्च 29
सनराइज हैदराबाद और राजस्थान रॉयल, हैदराबाद में शाम को आपस में भिड़ेंगे.
(राजस्थान रॉयल का तीसरा और सनराइज हैदराबाद का दूसरा मैच होगा)
मार्च 30:
इस दिन दो मैच खेले जाएंगे
पहला मैच:
दोपहर मोहाली में किंग इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन के मैच यह मैच खेला जाएगा.
दूसरा मैच:
यह मैच इवनिंग में होगा दिल्ली में. यह मैच दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में होगा
मार्च 31
इस दिन भी दो मैच खेले जाएंगे.
पहला मैच:
दोपहर हैदराबाद में सनराइज हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच मैच होगा. दोनों टीम आपस में दूसरी बार आमने सामने होगा.
दूसरा मैच:
चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल के बीच चेन्नई में शाम में मैच खेला जाएगा.
(दोनों टीमों के लिए यह दूसरा मैच होगा)
1 अप्रैल
मोहाली में किंग इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल शाम में आपस में भिड़ंगे.
2 अप्रैल
इस दिन राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर जयपुर शाम में आमने सामने होंगे.
(रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए तीसरा मैच होगा)
3 अप्रैल
इवनिंग में मुंबई में होगा यह मैच आमने सामने की टीम होगी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग.
(दोनों ही टीमों के लिए यह तीसरा मैच होगा दोनों ही टीमें तीसरी बार आमने सामने होगी)
4 अप्रैल
शाम में दिल्ली में दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होंगे.
(तीसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगे)
5 अप्रैल
यह मैच शाम में होगा और बेंगलुरु में खेला जाएगा. जो 2 टीम है आपस में मुकाबला करेंगी वह हैं: रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स.
(दोनों ही टीमों के लिए तीसरा मैच होगा)
अपडेटेड
लोकसभा 2019 के चुनाव को देखते हुए पहले सिर्फ 5 अप्रैल तक का मैच का लिस्ट जारी किया गया था. Ipl 2019 के बांकी सारे मैचों का भी लिस्ट जारी कर दिया गया है. आईये जानते हैं इनकी तारीख क्या है?
अप्रैल 6 2019
इस दिन दो मैच होगा.
यह मैच दोपहर के 4:00 बजे शुरू होगा. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. जो 2 टीम आमने सामने होगी उनके नाम है चेन्नई सुपर किंग और किंग इलेवन पंजाब.
सनराइजर हैदराबाद और मुंबई इंडियन के बीच यह मैच शाम में 8:00 बजे खेला जाएगा अगर इस मैच का मजा लेना चाहते हैं तो हैदराबाद पहुंचे जहां की राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा.
7 अप्रैल 2019
पहला मैच
यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा जो दो टीम आमने- सामने होगी वो है रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स. यह मैच दोपहर 4:00 बजे होगा.
दूसरा मैच
ये मैच राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. स्वामी मानसिंह स्टेडियम जयपुर में यह मैच 8:00 बजे शुरू होगा.
8 अप्रैल 2019
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली में किंग इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 8:00 बजे मैच होगा
9 अप्रैल 2019
चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच 8:00 बजे एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में होगा
10 अप्रैल 2019
मुंबई इंडियन और किंग इलेवन पंजाब शाम 8:00 बजे वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में आमने-सामने होंगे
11 अप्रैल 2019
यह जोरदार मैच चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल के बीच शाम 8:00 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा.
12 अप्रैल 2019
दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच शाम 8:00 बजे ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा. खूबसूरत ईडन गार्डन में मैच देखने का आनंद कुछ और ही है.
13 अप्रैल 2019
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली
किंग इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
8:00
13 अप्रैल
मुंबई इंडियन / राजस्थान रॉयल्स
4.00 PM
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
14 अप्रैल
कोलकाता नाइट राइडर्स/चेन्नई सुपर किंग्स
4.00 PM
ईडन गार्डन्स,कोलकाता
14 अप्रैल
सनराइजर हैदराबाद/ दिल्ली कैपिटल
8.00 PM
राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद
15 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर/मुंबई इंडियन
8.00 PM
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
16 अप्रैल
किंग्स XI पंजाब/राजस्थान रॉयल्स
8.00 PM
बिंद्रा स्टेडियम,मोहाली
17 अप्रैल
चेन्नई सुपर किंग्स/सनराइजर हैदराबाद
8.00 PM
राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद
18 अप्रैल
दिल्ली कैपिटल/मुंबई इंडियन
8.00 PM
फिरोजशाह कोटलाग्राउंड,दिल्ली
19 अप्रैल
कोलकाता नाइट राइडर्स/रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर
8.00 PM
ईडन गार्डन्स,कोलकाता
20 अप्रैल
मुंबई इंडियन/राजस्थान रॉयल्स
4.00 PM
सवाई मानसिंघ स्टेडियम, जयपुर
20 अप्रैल
किंग्स XI पंजाब/दिल्ली कैपिटल
8.00 PM
फिरोजशाह कोटलाग्राउंड,दिल्ली
21 अप्रैल
सनराइजर हैदराबाद/कोलकाता नाइट राइडर्स
4.00 PM
राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद
21 अप्रैल
चेन्नई सुपर किंग्स/रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर
8.00 PM
चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
22 अप्रैल
दिल्ली कैपिटल/राजस्थान रॉयल्स
8.00 PM
सवाई मानसिंघ स्टेडियम, जयपुर
23 अप्रैल
सनराइजर हैदराबाद/चेन्नई सुपर किंग्स
8.00 PM
एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई
24 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर/किंग्स XI पंजाब
8.00 PM
चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
25 अप्रैल
कोलकाता नाइट राइडर्स/राजस्थान रॉयल्स
8.00 PM
ईडन गार्डन्स,कोलकाता
26 अप्रैल
चेन्नई सुपर किंग्स/मुंबई इंडियन
8.00 PM
एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई
27 अप्रैल
सनराइजर हैदराबाद/राजस्थान रॉयल्स
8.00 PM
सवाई मानसिंघ स्टेडियम, जयपुर
28 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर/दिल्ली कैपिटल
4.00 PM
फिरोजशाह कोटलाग्राउंड,दिल्ली
28 अप्रैल
कोलकाता नाइट राइडर्स/मुंबई इंडियन
8.00 PM
ईडन गार्डन्स,कोलकाता
29 अप्रैल
सनराइजर हैदराबाद/किंग्स XI पंजाब
8.00 PM
राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद
30 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर/राजस्थान रॉयल्स
8.00 PM
चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
1 मई
दिल्ली कैपिटल/चेन्नई सुपर किंग्स
8.00 PM
एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई
2 मई
मुंबई इंडियन/सनराइजर हैदराबाद
8.00 PM
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
3 मई
कोलकाता नाइट राइडर्स/किंग्स XI पंजाब
8.00 PM
बिंद्रा स्टेडियम,मोहाली
4 मई
राजस्थान रॉयल्स/राजस्थान रॉयल्स
4.00 PM
फिरोजशाह कोटलाग्राउंड,दिल्ली
4 मई
सनराइजर हैदराबाद/रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर
8.00 PM
चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
5 मई
किंग्स XI पंजाब/चेन्नई सुपर किंग्स
4.00 PMबिंद्रा स्टेडियम,मोहाली
5 मई
कोलकाता नाइट राइडर्स/मुंबई इंडियन
8.00 PM


Shopping With us and Get Heavy Discount Click Here |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |