
Last Updated on 25/08/2020 by Sarvan Kumar
1. बीते 24 घंटे में कोरोना के 60,975 ताजा मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31 लाख 67 हजार 324 हो गई है. देश में अब कोरोनावायरस के 7,04,348 एक्टिव मरीज. 24,04,585 लोग इलाज के बाद ठीक हुए, वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 58390 हो गया है: स्वास्थ्य मंत्रालय
2. सोमवार (24 अगस्त 2020) को 9,25,383 कोविड-19 सैंपल टेस्ट किया गया; अब तक देश में 3,68,27,520 सैंपल टेस्ट किए गए हैं: ICMR
3. भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद को समाजवादी पार्टी ने पद से किया बर्खास्त
4. दुनिया में कोरोना का प्रकोप जारी, अब तक 2.36 करोड़ लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और इस जानलेवा वायरस के कारण 8.13 लाख लोग जान गवा चुके हैं.
5. अमेरिका में अब तक 58.74 लाख कोरोना संक्रमित, कोरोना के कारण 1.80 लाख लोगों की मौत.
6. भारत में कोरोना महामारी का रिकवरी रेट बढ़ कर 75.27, मृत्यु दर घटकर 1.85% पर पहुंचा. संक्रमित मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से 3 गुना अधिक.
7. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 11,015 नए मामले सामने आए हैं और 212 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,93,398 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 22,465 हो गया है.
8. राजस्थान में कोरोना के 695 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72,650 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोनावायरस के कारण 973 लोगों की मौत हुई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
9. बीते 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 940 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31,118 हो गई है, जिसमें से 9,758 एक्टिव मामले हैं; 21,0 25 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 335 लोगों की मौत हुई है: झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग
10. कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 5,851 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 8061 लोग ठीक हुए, जबकि 130 लोगों की जान गई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,83,665 हो गई है, जिनमें से 1,97,625 लोग ठीक हो चुके हैं, 81 हजार 221 एक्टिव मामले हैं और अब तक 4810 लोगों की मौत हुई है
11. बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना के 1,242 ताजा मामले मिले हैं. राज्य में अब तक 234 लोगों की मौत.
12. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में एक निजी टीवी चैनल में कार्यरत पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या, 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
13. गुजरात में बाढ़ और बारिश से तबाही, भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर, बाढ़ में बह जाने से 9 लोगों की मौत
14. बिहार में बाढ़ का कहर जारी, राज्य के 16 जिलों के 130 ब्लॉकों के 1333 पंचायत में 83 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ प्रभावित, अब तक 27 लोगों की मौत.


Shopping With us and Get Heavy Discount Click Here |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |