
Last Updated on 28/12/2018 by Sarvan Kumar
आजकल टीनएजर मुंहासो के समस्या से काफी परेशान रहते हैं।गलत इलाज के चक्कर में वे अपना चेहरा और खराब कर लेते हैं.आयुर्वेद में मुंहासो का कारगर इलाज है।आइए जानते हैं मुंहासे के घरेलू उपचार ।
1. दालचीनी के पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं. दिन में दो बार चेहरे पर लगाएं. पिंपल्स दूर हो जाएंगे.
2. संतरे के छिलके को सुखाकर थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. दिन में दो से तीन बार लगाएं. आधे घंटे तक चेहरे पर लगाएं रखें फिर पानी से मुंह धो ले.
3. कॉटन बॉल को शहद में डूबा कर चेहरे पर लगाएं, सूखने पर पानी से धो लें.
4. पपीते के जूस को चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
5. टमाटर को पीस लें. जूस को छलनी से छान लें दो या तीन बार चेहरे पर लगाएं. सूखने पर चेहरा धो लें.
6. नीम के पत्तों से करें मुंहासे के घरेलू उपचार ।
नीम के पत्तियों को धोकर ग्रेंडर में पीस लें. पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरा पानी से धो लें.
7. हल्दी को पानी में मिलाकर गाढा पेस्ट बनाएं. पिंपल पर लगा कर थोड़ी देर रहने दें और फिर पानी से धो लें. 1 वीक में पिंपल्स दूर हो जाएंगे.
8. पुदीने की पत्तियों को धो लें. मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाएं. रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं. सुबह उठने पर चेहरा साफ कर लें. वीक में एक बार ऐसा जरूर करें.
9. मध्यम आकार के दो नींबू का रस निचोड़ लें. कॉटन में भिगोकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर चेहरा धो लें. दिन में दो तीन बार कुछ दिनों तक इसे लगाएं मुंहासे खत्म हो जाएंगे.
10. एक लॉन्ग और लहसुन के दो कलियां मिलाकर पेस्ट बनाएं. पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं पिंपल्स खत्म हो जाएगा.
चेतावनी- मुंहासे के घरेलू उपचार की जो जानकारी यहाँ पर दी गई है, वह सिर्फ ज्ञान वर्धन के लिए हैं.
प्रयोग करने से पहले वैद्य से जरूर सलाह लें.
