
Last Updated on 13/04/2020 by Sarvan Kumar
बेल एक लाभकारी फल है. बेल के हर हिस्से का इस्तेमाल सेहत बनाने और सौंदर्य निखारने के लिए किया जा सकता है. बेल के पत्ते और इसकी जड़ें भी इस्तेमाल में लाए जाते हैं. बेल का फल बाहर से बेहद कठोर होता है लेकिन अंदर का हिस्सा मुलायम, गूदेदार और बीजों से युक्त होता है. बेल काफी समय तक नही खराब होने वाला फल है. पेड़ से टूटने के कई दिनों बाद भी इसका प्रयोग किया जा सकता है. बेल में प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, थायमीन, राइबोफ्लेविन और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. बेल गर्मियों का फल है, गर्मी के मौसम में इसका सेवन जरूर करें, बेलपत्र से ठीक करें गैस और कब्ज की समस्या. बेल के रस पीने के 11 फायदे.
बेल के रस पीने के 11 फायदे:
1.तपती धूप से राहत
जब भी लोगों को तपती धूप और उसके साथ चलने वाली गर्म हवा बीमार कर जाती है तब बेलपत्र खाया जाता है या फिर इसका जूस पिया जाता है. जब गर्मी की वजह से नाक से खून निकलता है तब भी इस फल को दवाई के रूप में खिलाया जाता है.
2.गैस, कब्ज की समस्या में राहत
बेलपत्र पेट दर्द, गैस, कब्ज, दस्त और डायरिया जैसी परेशानियों में आराम दिलाता है. अगर आपको ऐसी परेशानी हो तो हफ्ते में 2 से 3 बेलपत्र जरूर खाएं. इसे बड़े ही नहीं बच्चों को भी दिया जा सकता है. नियमित रूप से बेल का रस पीने से गैस, कब्ज और अपच की समस्या में आराम मिलता है.
3. दस्त और डायरिया की समस्या में लाभकारी
आयुर्वेद में बेल के रस को दस्त और डायरिया में बहुत फायदेमंद माना गया है. आप चाहें तो इसे गुड़ या चीनी के साथ मिलाकर पी सकते हैं.
4. कोलेस्ट्रॉल स्तर को नियंत्रित करता है बेल
बेल का रस कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में सहायक होता है.
5. बेलपत्र बवासीर
बेलपत्र बवासीर की परेशानी में भी राहत देने का काम करता है. जिसको भी यह परेशानी हो वो बेलपत्र का गूदा खाएं या फिर जूस जरूर पिएं. इससे दर्द धीरे-धीरे कम होकर आराम पड़ेगा.
6. बेलपत्र
बेल के रस में कुछ मात्रा गुनगुने पानी की मिला लें. इसमें थोड़ी सी मात्रा में शहद डालें. इस पेय के नियमित सेवन से खून साफ हो जाता है.
7. मुंह के छाले
मुंह के छाले हो जाएं तो खाना खाने में काफी परेशानी होती है. मुंह के छाले हो जाने पर मसालेदार या चटपटा खाना तो बंद ही हो जाता है, इसी के साथ ठंडा-गर्म भी काफी दर्द देता है. इस परेशानी को खत्म करने के लिए बेलपत्र को रोज़ाना खाएं.
8.शरीर को ठंडक देने का काम करता है
बेल के रस को शहद के साथ मिलाकर पीने से एसिडिटी में राहत मिलती है. गर्मी में बेल आपको लू से बचाने में मददगार होता है वहीं शरीर को अंदर से ठंडक देने का काम करता है.
9. ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन को बढ़ाता है बेल
नई मांओं के लिए बेल का रस पीना बहुत फायदेमंद होता है. यह मां के स्वास्थ्य को बेहतर करने में तो सहायक है ही साथ ही ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है.
10. दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव में सहायक
बेल के रस में कुछ बूंदें घी की मिलाकर नियमित पीने से सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव होता है. यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक होता है.
11. कैंसर से बचाव के लिए
नियमित रूप से बेल का रस पीने से ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना काफी कम हो जाती है.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |