Sarvan Kumar 24/12/2018

Last Updated on 30/08/2020 by Sarvan Kumar

गोविंदा की मूवी में बड़े-बड़े एक्टर्स ने काम किया. शायद ही कोई बड़ा एक्टर हो जिसके साथ गोविंदा ने काम नहीं किया हो.गोविंदा कई मल्टीस्टारर फिल्मों में भी नजर आए. गोविंदा ने अब तक लगभग 165 फिल्मों में काम किया है. 1986 में आई फिल्म इल्जाम गोविंदा की पहली फिल्म थी. अच्छे एकटर होने के साथ अच्छे गायक गोविंदा ने जिन बड़े कलाकारों के साथ फ़िल्में की उनमें प्रमुख नाम है- राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा , जीतेंद्र , संजय दत्त , अनिल कपूर, धर्मेंद्र ,मिथुन चक्रवर्ती ,अक्षय कुमार और सलमान खान.लेकिन क्या आप जानते हैं वो कौन अभिनेता है जिनके साथ गोविंदा ने सबसे ज्यादा फिल्में की हैं? आइए जाने वो 6 एक्टर्स के बारे में जिसने गोविंदा की मूवी में सबसे ज्यादा बार काम किया है.

6. संजय दत्त-

गोविंदा ने अभी तक संजय दत्त के साथ कुल 7 फिल्में की हैं. उन फिल्मों के नाम है- एक और एक ग्यारह ,जोड़ी नंबर वन , हसीना मान जाएगी, आंदोलन, दो कैदी, ताकतवर और जीते हैं शान से. जोड़ी नंबर वन, हसीना मान जाएगी और एक और एक ग्यारह में गोविंदा और संजय दत्त ने अपने कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया.

5. परेश रावल

परेश रावल के साथ गोविंदा ने 14 फिल्मों में काम किया है.
गोविंदा और परेश रावल के साथ किए गए फिल्मों के नाम है- मरते दम तक, हम तुम पर मरते हैं , एक्का राजा रानी, हीरो नंबर वन , अचानक , बड़े मियां छोटे मियां , ताकतवर, हद कर दी आपने , जुल्म की हुकूमत , भागम -भाग, हसीना मान जाएगी , मुकाबला, आवारगी और स्वर्ग.

4. सतीश कौशिक-

सतीश कौशिक ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है. लेकिन वह एक अच्छे एक्टर भी हैं. 14 फिल्मों में सतीश कौशिक और गोविंदा साथ नजर आए हैं. इस जोड़ी के कुछ प्रमुख फिल्मों के नाम है- क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, हद कर दी आपने, हसीना मान जाएगी, परदेसी बाबू, बड़े मियां छोटे मियां, आंटी नंबर वन, दीवाना मस्ताना, साजन चले ससुराल, आवारगी और स्वर्ग.इसमें से क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, हसीना मान जाएगी , बड़े मियां छोटे मियां, आंटी नंबर-1, दीवाना मस्ताना और साजन चले ससुराल को दर्शकों ने काफी पसंद किया.

3. जॉनी लीवर

गोविंदा ने जॉनी लीवर के साथ कुल 22 फिल्में की हैं. जिन फिल्मों में दर्शकों ने गोविंदा और जॉनी लीवर की जोड़ी को खूब प्यार दिया उनके नाम है- दीवाना मस्ताना आंटी नंबर वन दूल्हे राजा हद कर दी आपने, बेटी नंबर वन, कुंवारा , अंखियों से गोली मारे और चलो इश्क लड़ाए.

2. कादर खान

कादर खान ने 300 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है. गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. दोनों की कॉमेडी फिल्मे देखकर आज भी लोग लोटपोट हो जाते हैं.कादर खान के साथ गोविंदा के साथ कुल ४१ फिल्मों में काम किया है. गोविंदा और कादर खान की कुछ यादगार फिल्में हैं- खुदगर्ज, राजा बाबू, खुद्दार, कुली नंबर वन, साजन चले ससुराल, छोटे सरकार, हीरो नंबर 1 , आंटी नंबर 1 , आँखें , दुल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी, कंवारा, अंखियों से गोली मारे, चलो इश्क लड़ाएं इत्यादि.

1. शक्ति कपूर

जिस अभिनेता ने गोविंदा की मूवी में  सबसे ज्यादा फिल्में की हैं वह है शक्ति कपूर. शक्ति कपूर के साथ गोविंदा ने सबसे ज्यादा 42 फिल्में की हैं.शक्ति कपूर और गोविंदा की सबसे यादगार फ़िल्में हैं- ताकतवर, सच्चाई की ताकत, इज्जतदार, आँखें, मुकाबला, खुद्दार, राजा बाबू, कुली नंबर वन, हीरो नंबर 1 , दीवाना मस्ताना, अंखियों से गोली मारे इत्यादि प्रमुख हैं.दर्शकों ने सबसे ज्यादा शक्ति कपूर और गोविंदा की कॉमेडी फिल्मों को पसंद किया.आपको बता दें शक्ति कपूर और कादर खान के साथ गोविंदा ने 22 फिल्में की हैं.

Leave a Reply