
Last Updated on 30/08/2020 by Sarvan Kumar
गोविंदा अब तक लगभग 165 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनहोंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में की थी.उनकी पहली फिल्म थी इल्जाम. इस फिल्म में गोविंदा की हीरोइन थी नीलम कोठारी.30 साल से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर के दौरान गोविंदा ने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया.गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी काफी हिट रही थी. बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर के साथ उनहोंने टाॅप ऐक्ट्रेस के साथ भी काम किया है.
आइए जाने गोविंदा की 8 हीरोइनों के बारे में जिसके साथ उन्होंने सबसे ज्यादा काम किया है:
8. दिव्या भारती:
गोविंदा ने दिव्या भारती के साथ 2 फिल्मों में काम किया.ये फिल्में थी शोला और शबनम’ और जान से प्यारा.
7. रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी के साथ गोविंदा ने 3 फिल्मों में काम किया है.हद कर दी आपने, प्यार दीवाना होता है और चलो इश्क लड़ाए.
6. लारा दत्ता
लारा दत्ता और गोविंदा ने कुल 4 फिल्मों में एक साथ काम किया है. भागम’भाग, पार्टनर, डू नॉट डिस्टर्ब और बंदा ये बिंदास है.
5. शिल्पा शेट्टी
गोविंदा और शिल्पा शेट्टी ने इन 5 फिल्मों में एक साथ काम किया है. आग, हथकड़ी, द गैंबलर, छोटे सरकार और परदेसी बाबू.
4. जूही चावला :
गोविंदा और जूही चावला की जोड़ी 8 फिल्मों में नजर आई है.स्वर्ग, भाभी, कर्ज चुकाना है, राधा का संगम, भाग्यवान, दीवाना मस्ताना, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया और सलाम-ए-इश्क.दोनों फिल्म अंदाज अपना अपना में कॉमियो अपीयरेंस में नजर आ चुके हैं.
3.रवीना टंडन-
रवीना टंडन और गोविंदा ने एक साथ इन 9 फिल्मों में काम किया है.आंटी नंबर वन, दुल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, परदेसी बाबू, राजा जी, अनारी नंबर वन, अंखियों से गोली मारे, वाह तेरा क्या कहना और सैंडविच.
2. नीलम कोठारी-
80 – 90 के दशक गोविंदा और नीलम की जोड़ी बहुत चर्चित रही थी.दोनों ने 10 फिल्मों में साथ काम किया है .इल्जाम, लव 86, खुदगर्ज, घर में राम गली में श्याम, हत्या, ताकतवर, दो कैदी, दोस्त गरीबों का, फर्ज की जंग और बिल्लू बादशाह.
गोविंदा और करिश्मा की नम्बर वन जोड़ी
1. करिश्मा कपूर
90 के दशक में गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी ने धूम मचा दिया था.राजा बाबू की अपार सफलता के बाद दर्शक इस जोड़ी का नाम सुनते ही सिनेमाघरों में खींचे चले आते थे.गोविंदा और करिश्मा कपूर ने इन 10 फिल्मों में एक साथ काम किया है.मुकाबला, प्रेम शक्ति, राजा बाबू, दुलारा, खुद्दार ,कुली नंबर वन , साजन चले ससुराल, हीरो नंबर वन, हसीना मान जाएगी और शिकारी.
