
Last Updated on 22/08/2022 by Sarvan Kumar
भारत के आर्थिक विकास में बनिया समुदाय के लोगों का उल्लेखनीय योगदान रहा है. इस समुदाय के लोग अत्यंत ही बुद्धिमान, अत्यधिक केंद्रित (focused) और मेहनती होते हैं. इनमें से अधिकांश सरल और संयमी होते हैं जो अत्यधिक संपन्न होने के बावजूद सादा अनुशासित जीवन जीते हैं. इनके डीएनए में बिजनेस होता है. यह जल्दी ही व्यवसाय करने के गुर सीख जाते हैं. इन्हीं गुणों के कारण बनिया समुदाय को भारत के सबसे समृद्ध समुदायों में गिना जाता है. आइए जानते हैं बनिया समुदाय के गुणों के बारे में-
बनिया के गुण
• सामान्य रूप से बनिया वैश्य समाज के लोग शाकाहारी (vegetarian) , मद्यत्यागी, धार्मिक प्रवृत्ति के और आनुष्ठानिक पवित्रता के पालन में रूढ़िवादी होते हैं.
• इस समुदाय के लोगों का हिसाब किताब पर अच्छा पकड़ होता है क्योंकि कई पीढ़ियों से यह यही काम करते हैं.
• बिजनेस करना, व्यापार करना और लाभ कमाना इनके खून में है.
• यह पैसा बनाने के संभावनाओं को ढूंढने में माहिर होते हैं और पैसा बनाने की किसी मौके को नहीं चूकते हैं.
• इस समाज के लोग आमतौर पर सभ्य, शांत और सुसंस्कृत माने जाते हैं.
• यह व्यर्थ की बातों में अपना समय बर्बाद नहीं करते और आमतौर पर अपने काम से ही मतलब रखते हैं.
• इस समुदाय के लोग सामूहिक विकास (collective growth) में विश्वास रखते हैं. बनिया समुदाय के लोगों के बीच एक आम कहावत है- ” हमारा तो काम है कि खुद भी बनिए और दूसरों को भी बनाइए”. अर्थात, खुद को सफल बनाना और दूसरों को भी सफल बनाना. यही गुण बनिया समाज के सफलता का मूल मंत्र है.
• व्यावसायिक कौशल
वैश्य समुदाय अपने व्यावसायिक कौशल (business acumen) के लिए प्रसिद्ध है. कमाल की व्यवसायिक कुशाग्रता होने के कारण इस समुदाय के लोगों में “बड़ी तस्वीर” देख लेने की अद्भुत क्षमता होती है. इस समुदाय के लोग व्यावसायिक अवसरों की पहचान करने में नंबर एक है. यह व्यापार के अनुकूल या विपरीत परिस्थितियों को तुरंत भांप लेते हैं और सिचुएशन को एनालाइज करके निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं. अपनी व्यवसायिक कुशाग्रता, ज्ञान, कौशल और अनुभव से यह संभावनाओं को सफल बिजनेस में तब्दील कर देने में माहिर होते हैं.
• काम के प्रति पूर्ण समर्पण
बनिया समुदाय काम के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता है. बिजनेस या व्यापार इनके लिए 9-5 काम नहीं है. यह 24/7 व्यापार पर केंद्रित रहते हैं.
• प्रतिबद्धता
बनिया समुदाय अपने व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं को सम्मान करने के लिए जाना जाता है. इस समुदाय के लोग अपने कार्य के प्रति नैतिक दायित्व का पालन करते हैं. वे हमेशा प्रतिबद्ध समय सीमा में उत्पाद या सेवा देने का प्रयास करते हैं. इससे ग्राहकों के बीच इनकी विश्वसनीयता बढ़ती है जिससे व्यापार में यह तरक्की करते हैं.
• इस समुदाय के लोग पैसे से पैसा बनाने की कला जानते हैं. यही कारण है कि आप अधिकांश बनियों को पैसा बनाने और निवेश करने के व्यवसाय में देखेंगे.
• जोखिम लेने की क्षमता
बिजनेस करना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसमें जोखिम और अनिश्चितता बनी रहती है. यही कारण है कि अधिकांश लोग बिजनेस नहीं करना चाहते हैं. बनिया समुदाय के लोग व्यापार के क्षेत्र में इसीलिए आ गए हैं क्योंकि यह जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं.
• बनिया समाज के सबसे खास बात यह है कि यह पैसा कमाना भी जानते हैं, पैसा बचाना भी जानते हैं, और पैसे से पैसा कमाना भी जानते हैं. यह आमतौर पर अनावश्यक खर्चों से बचते हैं.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |