
Last Updated on 22/04/2022 by Sarvan Kumar
जब कोई स्टूडेंट NEET की तैयारी शुरू करता है तो उसके मन में सबसे पहला और सबसे पेंचीदा सवाल यह आता है कि- “NEET की तैयारी के लिए best किताबें कौन सी हैं?” NEET की तैयारी के लिए बाजार में अलग-अलग पब्लिकेशन की Biology, Chemistry और Physics की अनेकों किताबें उपलब्ध हैं, जिसमें विदेशी लेखकों की किताबें भी शामिल हैं. सभी इस बात का दावा करते हैं कि हमारी किताब पढ़ने से NEET में 100 फ़ीसदी सफलता मिलेगी. ये सभी दावे अक्सर झूठे होते हैं. डॉक्टर बनने का सपना लेकर हर साल लगभग 15 से 17 लाख स्टूडेंट्स NEET परीक्षा में बैठते हैं. MBBS सीटों की संख्या भारत में बेहद कम है, इससे NEET एक बहुत ही competitive और difficult परीक्षा बन जाता है. जिस तरह से युद्ध हथियारों से लडा जाता है, और एक अच्छा योद्धा बहुत सोच विचार करके अपने हथियारों का चयन करता है; उसी तरह से NEET परीक्षा में अच्छी किताबें ही आपका हथियार हैं. अज्ञानता, अनुभवहीनता, सही जानकारी और सही मार्गदर्शन के अभाव में NEET की तैयारी करने वाले अच्छे स्टूडेंट्स भी किताबों के जंगल में भटक कर सफलता से वंचित रह जाते हैं. इसीलिए उम्मीदवारों को NEET की तैयारी में अच्छी पुस्तकों के महत्व को समझना चाहिए और अपनी किताबों का चयन बहुत सोच समझकर करना चाहिए. तो आइए जानते हैं NEET ke liye Best Books in Hindi. छात्रों के सहूलियत के लिए इस article को तीन भागों में sections गया है-Physics, Chemistry, and Biology. प्रत्येक सेक्शन को दो भागों में बांटा गया है- List A और List B.
NEET ke liye Best Books in Hindi
List A: इस लिस्ट में उन किताबों को रखा गया है जो NEET aspirants के लिए बाइबल, गीता और कुरान की तरह हैं. यानी कि इन किताबों सबसे पहले पढ़ना है और इन किताबों को हर हाल में कवर करना अनिवार्य है. List B: NEET aspirants इस बात का ध्यान रखें कि List A के किताबों को अच्छी तरह से कवर कर लेने के बाद ही List B के किताबों को पढ़ें. इस लिस्ट में उन किताबों को सम्मिलित किया गया है जिसका उपयोग स्टूडेंट्स reference के तौर पर कर सकते हैं. इसका मतलब यह है कि List A में दिए गए किसी टॉपिक को आप अगर नहीं समझ पा रहे हैं तो रेफरेंस बुक का सहारा ले लीजिए.
ये भी पढें : NEET EXAM के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? NEET EXAM 2022 की जानकारी
Best Books for NEET – Biology
List A;
NCERT Biology Class XI and Class XII textbooks
NCERT Exemplar Class 11 & 12 Biology
List B;
MTG Objective NCERT at your FINGERTIPS – Biology
Objective Biology by Dinesh
Pradeep Guide on Biology
Trueman’s Elementary Biology, Vol – 1 For Class 11
Trueman’s Elementary Biology, Volume – 2 For Class 12
Campbell Biology
Best Books for NEET – Chemistry
List A;
NCERT Biology Class XI and Class XII textbooks
NCERT Exemplar Class 11 & 12 Chemistry
List B;
Organic Chemistry for NEET, MS Chauhan
Physical Chemistry for NEET, Narendra Avasthi
GRB A Textbook of Physical Chemistry for NEET O.P. Tandon
Best Books for NEET – Physics
List A;
NCERT Biology Class XI and Class XII textbooks
NCERT Exemplar Class 11 & 12 Physics
Objective Physics For Neet Volume – 1 & 2 (DC Pandey)
List B;
HC Verma Concepts of Physics – Part 1 & 2 (For Theory and Objective questions only)
Physics MCQ Multiple-choice Question Bank, D. Mukherji
ये भी पढें Can I crack NEET In first attempt with Zero level

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |