
Last Updated on 22/04/2023 by Sarvan Kumar
भारत का प्रधानमंत्री देश में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार का नेता होता है. वैसे तो संविधान के अनुसार राष्ट्रपति राष्ट्र का सर्वोच्च प्रमुख होता है, लेकिन वास्तव में देश के शासन की बागडोर प्रधानमंत्री के हाथ में होती है और प्रधानमंत्री हमारे देश के शासन का सर्वोच्च प्रमुख होता है. 1947 से अब तक भारत में 14 प्रधानमंत्री हुए हैं. आइए इसी क्रम में जानते हैं भारत के ब्राह्मण प्रधानमंत्री क बारे में.
भारत के ब्राह्मण प्रधानमंत्री
ब्राह्मण समुदाय का हर क्षेत्र में प्रभाव रहा है. राजनीति के क्षेत्र में भी इस समुदाय के लोग बड़े-बड़े पदों पर आसीन हुए हैं. प्रधानमंत्री पद पर पहुंचना किसी भी समुदाय या जाति के लिए गर्व की बात है. अब तक कायस्थ, खत्री, जाट, राजपूत, गौड़ा, मोढ-घांची और सिख समुदाय के लोग भारत के प्रधानमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक कुल 14 प्रधानमंत्री हुए हैं, जिनमें से 6 प्रधानमंत्री ब्राह्मण समुदाय से आते हैं.
भारत के ब्राह्मण प्रधानमंत्रियों (Brahmin Prime Minister of India) का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है-
• जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru)भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कश्मीरी पंडित या कश्मीरी ब्राह्मण थे. कश्मीरी ब्राह्मण सारस्वत ब्राह्मण समुदाय का एक हिस्सा है जो पंच गौड़ ब्राह्मण समूह से संबंधित हैं.
• इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)
जवाहरलाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी भारत की तीसरी प्रधानमंत्री थीं. वह 1966 से 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनीं. इसके बाद फिर 1980 से 1984 तक इस पद (प्रधानमंत्री) पर रहीं और अपनी मृत्यु तक इस पद पर बनी रहीं.
• मोरारजी देसाई (Morarji Desai)
मोरारजी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री थे. वह 24 मार्च 1977 से लेकर 28 जुलाई 1979 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. मोरारजी देसाई का जन्म एक गुजराती अनाविल ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
• राजीव गांधी (Rajiv Gandhi)
जवाहरलाल नेहरू के नाती और इंदिरा गांधी के बड़े बेटे, राजीव गांधी भारत के सातवें प्रधानमंत्री थे. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री बने.
•पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao)
पीवी नरसिम्हा राव का जन्म तेलंगाना के वारंगल जिले में एक तेलुगु नियोगी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. नरसिम्हा राव भारत के 9वें प्रधानमंत्री थे. उन्होंने 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया.
• अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee)
अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमंत्री थे. वह दो बार भारत के प्रधानमंत्री बने. उनका जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
References:
•Babu, D. Shyam (11 July 2019). “Nehru and the Kashmir quandary”. The Hindu. Retrieved 15 November 2021.
•Bhattacharya, DP (26 May 2014). “Gujarati Prime Ministers Morarji Desai & Narendra Modi share similarities”. The Economic Times. Gandhinagar. Retrieved 23 March 2018.
•Martel, Gordon; Lavender, Wayne (16 June 1986). Studies in British Imperial History: Essays in Honour of A.P. Thornton. Springer. p. 204. ISBN 978-1349182442.
•Reddy 1993, p. 35.
•”Atal Bihari Vajpayee Biography – About family, political life, awards won, history”. elections.in. Archived from the original on 24 July 2017.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |