Sarvan Kumar 08/11/2020

Last Updated on 08/11/2020 by Sarvan Kumar

1. जो बाइडेन होंगे अमेरिका के 46वें  राष्ट्रपति, कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित.
2. अमेरिका: नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने समर्थन करने के लिए अपने समर्थकों को आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह केवल अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे और किसी के साथ भेदभाव नहीं रखेंगे. उन्हें एक महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है, इससे वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
3. जीत के बाद बोली कमला हैरिस- मैं इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला लेकिन आखिरी नहीं. उनकी जीत महिलाओं के लिए केवल एक शुरुआत है.
4. आडवाणी ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हम उनके दीर्घायु होने तथा स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं: लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
5. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 45,678 नए मामले सामने आए हैं, 559 लोगों की जान गई है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 85,07,754 हो गई है तथा अब तक 1 लाख 26,121 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. देश में अब कोरोना के 5 लाख 12,665 एक्टिव मामले हैं, जबकि 78,68,968 लोग ठीक हो चुके हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
6. 7 नवंबर को देश में कोरोना के कुल 11,54,487 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद देश में अब तक कुल 11 करोड़ 70 लाख 36 हजार 791 कोरोना नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च
7. भारत में कोरोना की मृत्यु दर लगातार घट रही है. अब कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.48% हो गई है: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
8. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन कोरोना के 6000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, इसमें से 13% बढ़ोतरी वायु प्रदूषण के कारण होने का अनुमान है: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
9. अगर एग्जिट पोल सही साबित हुए तो केवल 31 साल की आयु में मुख्यमंत्री बनने वाले देश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे तेजस्वी यादव. एग्जिट पोल के अनुमान में बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस की महागठबंधन की सरकार बन रही है.
10. गुजरात से बीजेपी के लिए अच्छी खबर: उप चुनाव के बाद हुए सर्वे में बीजेपी को 8 में से 7 सीट मिलने की उम्मीद, एक सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है.
11. दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अत्यंत ही गंभीर बनी हुई है. कल यहां कोरोना के 6953 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक ही दिन में 79 लोगों की मौत हुई है. यहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 40,258 हो गई है.
12. जम्मू कश्मीर: माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया.
13 . महाराष्ट्र में दिवाली के बाद 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाएंगे: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
14. लंदन: सिख समुदाय को झटका; लंदन हाईकोर्ट का सिखों को जातीय अल्पसंख्यक का दर्जा देने से इनकार.
15. संयुक्त अरब अमीरात: इस्लामी कानूनों में किया गया बड़ा बदलाव, जिसके बाद अविवाहित जोड़ों को भी साथ रहने का अधिकार मिल गया है. अब यूएई में लिव इन रिलेशनशिप में रहना अपराध नहीं होगा. अब 21 साल से अधिक उम्र के लोग शराब भी रख सकेंगे, जो कि अब तक हराम था.
16. भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर 92.49% हो गई है.
17. दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर सबसे ज्यादा खतरनाक है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
18. पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या.
19 . बिहार ने बदलाव के लिए वोट किया है: कांग्रेस
20. इंडियन प्रीमियर लीग: दूसरे क्वालीफायर में आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबला होगा. यह मैच आबू धाबी में खेला जाएगा. इस मैच का विजेता मंगलवार को फाइनल में मुंबई इंडियन के साथ खेलेगा.

Leave a Reply