
Last Updated on 12/10/2020 by Sarvan Kumar
1. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 66,732 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 816 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 71,20,538 हो गई है. वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,09,150 हो गया है. देश में कोरोना के 8,61,853 एक्टिव मामले हैं, जबकि 61,49,535 लोग ठीक हो चुके हैं: सरकार
2. आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे मजबूत हुआ. डॉलर के मुकाबले यह 73.1 दिन पर खुला.
3. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों की र्मौत, 2 लोग घायल.
4. 1302 नए कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि के बाद बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,96,267 हो गई है. बीते 24 घंटे में राज्य में 2 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 946 हो गया है.
5. केरल में कोरोनावायरस का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 9347 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,87,202 हो गई है. कल 25 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1003 हो गया है: केके शैलजा स्वास्थ्य मंत्री केरल
6. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीते 24 घंटे में 2780 नए मरीजों की पुष्टि के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,09,339 हो गई है. कल 29 लोगों के मौत के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,769 हो गया है.
7. कर्नाटक में बीजेपी के एमएलए एन रवि कुमार और रघुपथि भट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
8. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आने वाले त्योहारों के मौसम में लोगों से अपील किया है कि वह भीड़भाड़ से दूर रहें तथा कोविड-19 दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा है कि कोई भी धर्म या ईश्वर लोगों को आडंबरपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए नहीं कहता है.
10. बिहार के गया में बोले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भारत का नेतृत्व नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है. यह महत्वपूर्ण है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार के सुरक्षित हाथों में रहे.
11. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज 44 प्रमुख स्थाई पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में NECHIPHU सुरंग के लिए आधारशिला भी रखी. यह पुल रणनीति की दृष्टि से महत्वपूर्ण है तथा दूर दराज के क्षेत्रों को कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं: सीमा सड़क संगठन
12. लद्दाख में भारी संख्या में पुलों का का निर्माण किया जा रहा है. लगभग 40 -50 पुल निर्माणाधीन हैं जिसे अगले 6 महीने से डेढ़ साल तक में पूरा कर लिया जाएगा: लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह, डीजी बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन
13. आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया.
14. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में श्रीनगर के रामबाग में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी: जम्मू कश्मीर पुलिस
15. अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, आज भारतीय जनता पार्टी में हो सकती हैं शामिल. कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा- पार्टी में उच्च पदों पर कुछ ऐसे लोग बैठे हुए हैं जिन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं है.
16. पहले पाकिस्तान और अब चीन के द्वारा मानो की एक मिशन के तहत सीमा पर विवाद पैदा किया जा रहा है। इन दिनों देशों के साथ हमारी लगभग 7000 किलोमीटर की सीमा है, इसीलिए यहां किसी ना किसी चक्कर में आए दिन तनाव बना रहता है. इन सभी समस्याओं के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में देश ना केवल इन संकटों का दृढ़ता से सामना कर रहा है, बल्कि सभी क्षेत्रों में बड़े और ऐतिहासिक बदलाव भी ला रहा है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
17. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन का नाम नहीं होने से सवाल उठ रहे हैं
18. अमेरिका में कोरोना की रफ्तार फिर तेज हुई, प्रतिदिन औसतन 50000 नए मामले सामने आ रहे हैं. अमेरिका में कोरोना से 79.77 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 2.19 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
19. कोरोनावायरस के बीच दिल्ली सरकार ने त्योहारों से जुड़े आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली सरकार ने कहा है कि रामलीला और दुर्गा पूजा के लिए पंडाल लग सकेंगे, लेकिन मेले और झूले की इजाजत नहीं होगी. साथ ही आयोजन स्थल के अंदर या बाहर फूड स्टॉल लगाने तथा रैली करने की इजाजत नहीं होगी.
19. सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के विजेता की घोषणा कर दी गई है. केरल की आर्यनंदा बाबू ने अपनी आवाज का जादू चलाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया गया लिया है. ट्रॉफी के साथ उन्हें इनाम के रूप में ₹500000 का कैश प्राइज दिया गया है.
20. इंडियन प्रीमियर लीग: कल दुबई में खेले गए एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया.
शेख जायेद स्टेडियम आबू धाबी में खेले गए एक दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |