Sarvan Kumar 13/10/2020
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 13/10/2020 by Sarvan Kumar

1. भारत में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण में भारी गिरावट देखी गई है. कल देश में कोरोना के 54,265 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7173565 हो गई है. भारत के लिए राहत की बात यह है कि लगातार पांचवें दिन कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख के नीचे बनी हुई है.
2. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोविड-19 बीमारी से ठीक हो गए हैं. 71 साल के नायडू 29 सितंबर को कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे.
3. 12 अक्टूबर को भारत में कुल 10 लाख 73 हजार 14 नमूनों को टेस्ट किया गया. जिसके साथ ही देश में अब तक 8 करोड़ 8945107 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च
4. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में लगभग 50 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना: शिवसेना के संसद अनिल देसाई
5. अरुणाचल प्रदेश और असम सीमा विवाद सुलझाने के लिए inter-state स्टेट कमेटी का गठन करेंगे.
6. बिहार में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव लेकिन बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण!
बीते 24 घंटे में 725 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,96,999 हो गई है. वहीं, अब तक 955 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 10451 है.
7. दिल्ली में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. कल इस बीमारी से 40 लोगों की मौत हुई है. यहां मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5809 हो गया है. बीते 24 घंटे में 1849 मामले सामने आने के बाद यहां कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 3.11 लाख हो गई है
8. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और एक महिला प्रतिनिधि के खिलाफ अपमानजनक फेसबुक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने पुणे से एक 26 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है.
9. केरल में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, कल यहां 5930 नए मामले सामने आए हैं तथा 22 लोगों की मौत हुई है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,93,132 हो गई है तथा मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 10:25 हो गया है. राज्य में 94,328 एक्टिव मामले हैं.
10. भारत ने पिछले 4 महीनों में 18,006 टन कोविड-19 बायोकेमिकल कचरा उत्पन्न किया, जिसमें महाराष्ट्र का योगदान अधिकतम 3527 टन है: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)
11. अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन में 8% की गिरावट दर्ज की गई: सरकार
12. 28 अक्टूबर से जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों में वैष्णो देवी के गुफा मंदिर में 7000 तीर्थ यात्रियों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी: श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के अधिकारी
13. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने हाथरस सुनवाई की अगली तारीख 2 नवंबर तय की.
14. राष्ट्रीय राजधानी में ड्रग्स की आपूर्ति करने के आरोप में उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला से 55 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग ₹1000000 बताई जाए जा रही है.
15. हाल ही में कई आतंकवादी हमलों में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों, जिसमें एक पाकिस्तान टॉप पाकिस्तानी कमांडर भी शामिल है, को श्रीनगर के ओल्ड बारज़ुल्ला इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया: पुलिस
16. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए.
17. उत्तर प्रदेश में ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं को ₹6000 सालाना देगी योगी आदित्यनाथ सरकार. राज्य में लगभग 7000 ट्रिपल तलाक प्रभावित महिलाएं हैं.
18. देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ लगातार प्रदर्शनों के दबाव में बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार ने बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान करने का फैसला लिया है.
19. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आया. कोरोना से ठीक होने के बाद अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में बोले ट्रंप-मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.
20. इंडियन प्रीमियर लीग कल शारजाह खेले गए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों से हराया.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.

Leave a Reply