Sarvan Kumar 24/09/2020

Last Updated on 24/09/2020 by Sarvan Kumar

ताजा खबरें

1. दिल्ली हिंसा के मामले में गिरफ्तार उमर खालिद को 22 October तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

2.रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना की वजह से निधन हो गया है. वह 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

3.तीन अहम कृषि बिल के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अपने अगले विरोध के रूप में 25 सितंबर को यानी शुक्रवार को ‘भारत बंद’ ( Bharat Bandh) का आह्वान किया है।

4. भारत में कुल कोरोना संक्रमित ओं की संख्या बढ़कर 57 लाख पार कर गई है. बीते 24 घंटे में 86508 नए मामले सामने आए, 1129 लोगों की मौत। भारत में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ़कर 5732529 हो गया है जिसमें 966382 एक्टिव मामले हैं। छप्पन लाख 74988 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं जबकि 91149 लोगों की मौत हुई है केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय।

5. 23 सितंबर को देश में 11 लाख 56 हजार 569 सैंपल का टेस्ट किया गया. इसके साथ ही देश में कुल 6 करोड़ 74 लाख 36 हजार 31 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च।
6. भारत में लगातार पांचवें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय।

7. महाराष्ट्र में अब तक 2061 कैदी तथा 421 जेल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 6 कैदियों तथा 5 जेल स्टाफ की मौत हुई है: महाराष्ट्र राज्य जेल विभाग

8 दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को अब डेंगू भी हो गया है. मनीष सिसोदिया के प्लेटलेट्स लगातार गिर रहे हैं. वह बुधवार को बुखार और गिरते ऑक्सीजन स्तर के बाद LNJP अस्पताल में भर्ती हुए थे.

9. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मशहूर टीवी कमेंटेटर डीन जोंस का निधन मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से हुआ हैं

10.कल हुए इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 195 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नौ विकेट पर केवल 146 रन ही बना पाई.

Leave a Reply