
Last Updated on 29/10/2020 by Sarvan Kumar
1. जम्मू कश्मीर पुलिस ने पीडीपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी का दफ्तर सील कर दिया है.
2. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन. पटेल 1995 और 1998 से 2001 तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहे थे
3. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 80 लाख पार कर गई है. बीते 24 घंटे में देश में 49,881 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 517 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 80,40,203 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 120527 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब 6,03,687 है. 73 लाख 15989 लोग ठीक हो चुके हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
4. दिल्ली में टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए ने कश्मीर में एनजीओ पर छापा मारा है.
5. दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3047 हो गई है. साउथ दिल्ली में सबसे ज्यादा 558 तो नॉर्थ दिल्ली में सबसे कम 82 कंटेनमेंट जोन है.
6. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 5673 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.7 लाख हो गई है. 40 लोगों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 6396 हो गया है.
7. भविष्य में उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव में हमारी पार्टी समाजवादी पार्टी के दूसरे कैंडिडेट को हराने के लिए बीजेपी या दूसरे पार्टी के उम्मीदवार को वोट देगी: बसपा सुप्रीमो मायावती
8. 15 महीने तक मध्यप्रदेश में केवल नोटों की सरकार रही. कमलनाथ और देवेश सिंह को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. कमलनाथ ने केवल नोटों की सरकार चलाई, 1 दिन भी जनता की सेवा के लिए नहीं निकले :कांग्रेस के आरोप पत्र पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिराज सिंधिया का जवाब
9. 28 अक्टूबर तक देश में कोरोना के कुल 10 करोड़ 6563440 नमूनों को टेस्ट किया गया है: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च
10. इस बार बदलाव के लिए हुआ है मतदान, अगली 10 तारीख को नीतीश कुमार का फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनना असंभव है. भाजपा और लोजपा की सरकार 10 तारीख को बिहार में बनने जा रही है: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान
11. निकिता तोमर हत्याकांड: पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ को देसी पिस्टल मुहैया कराने वाले अजरू को नूह जिले से गिरफ्तार किया. इससे पहले तौफीक और रिहान को गिरफ्तार किया जा चुका है.
12. कोरोना महामारी के बावजूद साल 2024 तक भारत 50 खरब डॉलर वाली इकोनामी बनने का लक्ष्य हासिल कर लेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
13. टीआरपी घोटाला: मुंबई पुलिस ने इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी की है. क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने ठाणे से आशीष चौधरी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
14. बिहार विधानसभा के पहले चरण में कल हुए मतदान में लगभग 53.54% मतदाताओं ने वोट डाले हैं.
15. बिहार विधान सभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 13 रैलियों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंपारण और सारण में चुनाव प्रचार करेंगे.
16. राज्यसभा चुनाव के दौरान बगावत करने वाले 7 विधायकों को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने निलंबित कर दिया है.
17. पश्चिम बंगाल: पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
18. मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश यादव की भी बुरी गति होगी. सपा को हराने के लिए किसी को भी समर्थन करेंगे: मायावती
19. प्रधानमंत्री ने फ्री टीकाकरण का दिया संदेश, कहा- देश के हर नागरिक को लगेगी कोरोना वैक्सीन.
20. इंडियन प्रीमियर लीग: कल अबू धाबी में हुए एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया है.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |