Sarvan Kumar 30/10/2020
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 30/10/2020 by Sarvan Kumar

1. फ्रांस पर हुए आतंकवादी हमले की यूरोपियन काउंसिल ने कड़ी निंदा की है. परिषद के सदस्यों ने एक संयुक्त बयान जारी करके फ्रांस को हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिया है.
2. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 80,88,851 हो गई है. वहीं, 563 लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,090 हो गया है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 5,94,386 हो गई है, जबकि 73,73,375 लोग रिकवर हो चुके हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
3. निकिता तोमर हत्याकांड: फास्ट ट्रैक पर होगी कोर्ट में सुनवाई, जल्द से जल्द चालान पेश करें पुलिस: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज
4. पुलवामा आतंकी हमला हमारी कामयाबी, हमारे कौम की कामयाबी: इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में हाल में हुए आतंकी हमले और कल एक चर्च में हुए हमले की कड़ी निंदा की है. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत, फ्रांस के साथ है.
6. मलेशिया के राष्ट्रपति महातिर मोहम्मद का भड़काऊ बयान, इस्लामिक आतंकवाद का समर्थन करते हुए कहा- मुस्लिमों को लाखों फ्रांसीसियों को मारने का पूरा अधिकार.
7. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातियों के लिए जनसंख्या आधारित आरक्षण का समर्थन किया है. साथ ही यह भी कहा है कि यह तभी लागू किया जा सकता है जब जातियों की जनसंख्या के आंकड़े उपलब्ध हों.
8. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में उग्रवादियों ने एक बीजेपी कार्यकर्ता समेत तीन लोगों की हत्या कर दी है.
9. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस की स्थिति गंंभीर बनी हुई है. कल यहां 1 दिन में सबसे ज्यादा 5,739 नए मामलों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.75 लाख हो गई है. वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6,423 हो गया है.
10. निकिता तोमर हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर बल्लभगढ़ के स्थानीय लोगों ने निकाला कैंडल मार्च.
11. तमिलनाडु: राज्य सरकार ने स्नातक स्तर के मेडिकल पाठ्यक्रम में सरकारी स्कूलों के छात्रों को 7.5 प्रतिशत रिजर्वेशन देने का आदेश पारित किया.
12. वंदे मातरम मिशन के तहत अब तक विदेशों में रह रहे 20 लाख 55 हजार भारतीयों को स्वदेश लाया गया है: विदेश मंत्रालय
13. भारत में कोरोना जांच की क्षमता इस साल जनवरी में केवल एक से बढ़कर 10 करोड़ 65 लाख से ज्यादा हो गई है. अधिक जांच होने से कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. इस समय पॉजिटिविटी रेट 7.54% है: स्वास्थ्य मंत्रालय
14. पैगंबर मोहम्मद का जन्म दिन मिलाद-उन-नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है.
15. मुंगेर हिंसा: लोगों द्वारा हिंसक प्रदर्शन के बाद मुंगेर के एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीना को चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाया गया. बता दें कि 26 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के जुलूस के दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. सीआईएसएफ की इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग की शुरुआत भीड़ ने नहीं बल्कि मुंगेर पुलिस ने की थी.
16. मुंगेर हिंसा हिंदुत्व पर हमला है. अगर ऐसी घटना पश्चिम बंगाल या महाराष्ट्र में होती तो वहां के राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के नेता राष्ट्रपति शासन लगाने की बात करते: शिवसेना नेता संजय राऊत
17. मुंगेर हिंसा पर बोले लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान- पता करें कि किस के निर्देश पर गोलियां चली. बिना किसी के आदेश के गोली तो नहीं चलेगी. इस मामले की पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की बनती है
18. केंद्र की मोदी सरकार बिहार के हालात बदलने की प्रतिबद्धता के साथ लगातार काम कर रही है. यूपीए सरकार के कार्यकाल की तुलना में मोदी सरकार ने बिहार के लिए दुगना धन आवंटित किया: अनुराग ठाकुर केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री
18.
19. इंडियन प्रीमियर लीग में आज किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल के बीच अबू धाबी में शाम 7:00 बजे से मुकाबला होगा.
20. इंडियन प्रीमियर लीग: कल दुबई में खेले गए एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया.

Amazon deals of the day ( लूट लो )
क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट!
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content  को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer 

Leave a Reply