
Last Updated on 10/08/2020 by Sarvan Kumar
आज तक की ताजा खबरें( Breaking News 9 August 2020)
1. सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट पहुंची रिया चक्रवर्ती.
मीडिया पर पक्षपातपूर्ण रवैये का लगाया आरोप।
2. कोरोना की रिकवरी रेट लगभग 70 फीसदी, कोविड-19 के कुल 22,15,074 मामले।
3.कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण 10 राज्यों में, जहां से लगभग 80 प्रतिशत मामले सामने आए हैं।
4.भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी हुए कोरोना संक्रमित।
5. 31अगस्त तक बंद रहेगी Delhi University।
6.सचिन पायलट ने राहुल गाँधी से की अशोक गहलोत की शिकायत, कहा -वे मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं, कांग्रेस पार्टी से उनकी कोई नाराजगी नहीं है.
7.नेपाल बिहार की बाढ़ निरोधक योजनाओं को पूरा करने में सहयोग नहीं कर रहा है- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
8. 2020 में इस बार 11 और 12 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन 12 अगस्त को जन्माष्टमी मानना श्रेष्ठ बताया गया है।
9.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल। 10वीं व 12वीं कक्षाओं से होगी शुरुआत। स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारियों को करवाना होगा कोरोना टेस्ट।
जिन बच्चों को सर्दी और बुखार है उनको नही होगा स्कूल आने की इजाजत।
10.विश्व में कोरोना मरीजों की ताजा स्थिति : अमेरिका: 165,000, ब्राज़ील: 100,477, मेक्सिको: 51,311, ब्रिटेन: 46,566, भारत: 44,386, इटली: 35,203, फ़्रांस: 30,324, स्पेन: 28,503, पेरू: 20,649, ईरान: 18,264, रूस: 14,854, दक्षिण अफ़्रीका: 10,210, चिली: 10,011, बेल्जियम: 9,866, जर्मनी: 9,261
11.ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने खोला , हिंदी में अपना ट्विटर अकाउंट।
12. 10 अगस्त को सोनिया गांधी का कार्यकाल पूरा, नये अध्यछ बनने तक बनी रहेंगी अपने पद पर।
13.भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर।
14.रैप सिंगर बादशाह ने 24 घंटे में अपने गाने की वयूज बनाने के लिए चुकाई मोटी रकम।
15. 23 वर्षीय माॅडल ऐश्वर्या श्योराण ने अपने फेक Instagram प्रोफाइल बनाने पर की पुलिस मेें शिकायत।

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |