Last Updated on 24/04/2020 by Sarvan Kumar
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23,239 हो गई है. अब तक देश में कोरोना के कारण 725 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1684 नए मामले सामने आए हैं तथा 37 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के 17,434 सक्रिय मामले हैं, जबकि 5080 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6427 हो गई है और अब तक 283 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस महाराष्ट्र के 65 शहरों तक अपना पैर पसार चुका है. मुंबई कोरोना से सबसे प्रभावित शहर है जहां कोरोना के 4205 पॉजिटिव मामले हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना से प्रभावित दूसरा राज्य है. यहां कोरोना के कुल 2624 मामले हैं, जिसमें से 1652 मामले तो सिर्फ अहमदाबाद के हैं. गुजरात में इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत के राज्यों में कोरोना
देश के अन्य राज्यों में करोना मरीजों की संख्या इस प्रकार है: दिल्ली (2376), राजस्थान (2008), मध्य प्रदेश (1687), तमिलनाडु (1683), उत्तर प्रदेश (1510), तेलंगना (970), आंध्र प्रदेश (955), पश्चिम बंगाल (514), कर्नाटक (463), केरल (447), जम्मू और कश्मीर (434), पंजाब (283), हरियाणा (275), बिहार (182), उड़ीसा (90), झारखंड (53), उत्तराखंड (47), हिमाचल प्रदेश (40), असम (36), छत्तीसगढ़ (36), चंडीगढ़ (27), अंडमान और निकोबार (22), लद्दाख (18), मेघालय (12), गोवा (7), पांडिचेरी (7), मणिपुर (2), त्रिपुरा (2), अरुणाचल प्रदेश (1) और मिजोरम (1).
दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या
दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27.5 लाख हो गई है. अब तक लगभग 1 लाख 91 हजार लोग इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 55 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में दुनियाभर में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या लगभग 18 लाख है, जिसमें से 59 हजार संक्रमितों की स्थिति गंभीर है.
अमेरिका में कोरोना
दुनिया में कोरोना का सबसे विकराल रूप अमेरिका में देखने को मिल रहा है. जहां लगभग 9 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 3176 लोगों की मौत हुई है. अब तक अमेरिका में 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
विश्व में कोरोना मरीजों की संख्या
विश्व के अन्य देशों में कोरोना मरीजों की संख्या इस प्रकार है: स्पेन (2,20,000), इटली (1,90,000), फ्रांस (1,58,000), जर्मनी (1,53,000), ब्रिटेन (1,38,000), तुर्की (1,01,800), ईरान (87 हजार), चीन (83 हजार), रूस (69,000), ब्राजील (50,000), बेल्जियम (44,000), कनाडा (42,000), नीदरलैंड (36,000) और स्विट्ज़रलैंड (29,000).