Sarvan Kumar 07/03/2021

Last Updated on 07/03/2021 by Sarvan Kumar

1. प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के लिए 20 से अधिक चुनाव रैली करेंगे.
2. पाकिस्तान: एक बार फिर हिंदुओं की सामूहिक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुल्तान जिले में हुई इस हृदय विदारक घटना में अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदुओं, क्रिश्चियन और सिख समुदाय में डर का माहौल है.
3. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता सुवेन्दु अधिकारी ने कहा है कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, इसके लिए मैं बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. मैं नंदीग्राम और पूरे पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने का काम करूंगा ममता बनर्जी नंदीग्राम से 50,000 से अधिक वोटों से चुनाव हारने वाली हैं.
4. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान के बिना, यह देश इस्लामिक देश होता और हम बांग्लादेश में रहते: बीजेपी नेता सुवेन्दु अधिकारी, मचीपारा, पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान
5. कोरोना टीकाकरण अभियान; अब तक देशभर में कोविड-19 वैक्सीन की कुल 2,06,62,073 डोज दी गई हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
6. भारत ने Corona वैक्सीन की 361 लाख से अधिक खुराक अन्य देशों को प्रदान की है: विदेश मंत्रालय
7. आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली नहीं होंगे शामिल, इसके साथ ही उनके बीजेपी ज्वाइन करने के आसार भी खत्म हो गए हैं.
8. देश में 20 लाख से अधिक टीका लगाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, अभी तक कुल 20 लाख 14 हजार 589 डोज लगाए गए हैं.
9. असम विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कुल 87 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि असम में कॉल 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से 3 चरणों में मतदान होंगे. वोटों की गिनती 2 मई को होगी.
10. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 18,711 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 100 लोगों की मौत हुई है. इस अवधि में 14392, जबकि 14392 मरीज ठीक हुए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
11. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: इस बार कांग्रेस केवल 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बात की जानकारी देते हुए चेन्नई में तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख केएस अलागिरी ने कहा कि हमने डीएमके (DMK) के साथ गठबंधन में सीट समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कांग्रेस 25 विधानसभा सीटों और कन्याकुमारी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में लड़ेगी.
12. चुनाव जीतने के लिए नैतिकता की सीमा भूल रहे नेता, बंगाल के कृषि मंत्री पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री तपन दासगुप्ता ने विधानसभा चुनाव में वोट नहीं मिलने पर मतदाताओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. हुगली में एक बैठक में उन्होंने मतदाताओं को धमकी देते हुए कहा है कि अगर लोग टीएमसी वोट नहीं देंगे तो उनका बिजली पानी काट दिया जाएगा.
13. अगर महिला से शादी करने का किया गया वादा शुरू से झूठा है तो उसे बलात्कार माना जा सकता है, अन्यथा यह रेप का मामला नहीं होगा: उच्चतम न्यायालय
14. भारत की टॉप महिला रेसलर और टोक्यो ओलंपिक की प्रबल दावेदार मानी जा रही विनेश फोगाट ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में जीत दर्ज करके लगातार दूसरे सप्ताह दूसरा गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही 26 वर्षीय पहलवान ने अपने वजन वर्ग में फिर से नंबर-1 की रैंकिंग हासिल कर ली.
15. तमिलनाडु: गृह मंत्री अमित शाह ने कन्याकुमारी के सुचिंद्रम टाउन में विजय संकल्प महासंपर्क अभियान(डोर-टू-डोर कैंपेन) शुरू किया. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में AIADMK, भाजपा और PMK की संयुक्त सरकार बनेगी.
16. जम्मू कश्मीर में रोहिंग्याओं के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई: कड़ी सुरक्षा के बीच भेजे गए जेल. पीडीपी सरकार में तेजी से बढ़ी रोहिंग्याओं की तादाद
17. 13 मार्च को पश्चिम बंगाल जाऊंगा, वहां बड़ी पंचायत है. वहां के किसानों से मिलेंगे और किसान आंदोलन और एमएसपी के बारे में बात करेंगे. कल ​महिला दिवस मनाएंगे, बॉर्डर पर कल पूरा संचालन महिलाएं करेंगी: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता
18. मैं किस्मत वाला हूं कि दलित समाज मेरे साथ है. आम आदमी पार्टी दलितों, गरीबों, वंचितों और उन लोगों की पार्टी है, जिनका कोई नहीं है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
19. सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है, मगर इसका मतलब यह नहीं लगाया जाना चाहिए कि इन कानूनों में कोई त्रुटि है: कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
20. बंगाल में हजारों वर्षों से हो रही गोकशी को कोई नहीं रोक सकता है: मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी , तृणमूल कांग्रेस

Leave a Reply