
Last Updated on 26/04/2022 by Sarvan Kumar
जनसंख्या और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मापदंड के हिसाब से बिहार (Bihar) में मेडिकल कॉलेजों की संख्या काफी कम है. बिहार की आबादी लगभग 12.83 करोड़ है. WHO के मापदंड के अनुसार, हर 1000 लोगों पर एक डॉक्टर होना चाहिए. भारत में 11,082 लोगों पर एक डॉक्टर है. और, बिहार में तो और भी बुरा हाल है, जहां 28,391 लोगों पर केवल एक डॉक्टर है! बिहार को कम से कम 1.50 लाख डॉक्टरों की जरूरत है. आइए जानते हैं How many Medical College in Bihar, बिहार के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की सूची.
बिहार में कुल कितने मेडिकल कॉलेज हैं-
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (National Medical Commission, NMC) के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बिहार में MBBS course के लिए कुल 20 मेडिकल कॉलेज हैं. इसमें से 12 मेडिकल कॉलेज सरकारी है, जबकि 8 प्राइवेट हैं.
बिहार में MBBS की कुल कितनी सीटें हैं?
NMC के अनुसार, बिहार में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 2540 है. इसमें से, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 1490 सीटें हैं. जबकि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 1050 मेडिकल की सीटें हैं.
बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सूची
(List of Government medical Colleges of Bihar) इस प्रकार है-
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना
(All India Institute of Medical Sciences, Patna)
Annual Intake (MBBS) : 100
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2012
पता: पटना-औरंगाबाद रोड, फुलवारी शरीफ, पटना-801507 (बिहार) पटना
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया
(Anugrah Narayan Magadh Medical College, Gaya)
Annual Intake (MBBS) : 120
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 1970
पता: मेडिकल कॉलेज, शेरघाटी रोड, गया-823001
दरभंगा मेडिकल कॉलेज, लहरिया सराय
(Darbhanga Medical College, Lehriasarai)
Annual Intake (MBBS) : 120
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 1946
पता: लेहेरियासराय, दरभंगा-846003 (बिहार) दरभंगा
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में मेडिकल कॉलेज, पटना
(Employees State Insurance Corporation (ESIC) Medical College,Patna)
Annual Intake (MBBS) : 100
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2021
पता: ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बिहटा, पटना, बिहार, पिन: 801103 बिहटा
Government Medical College, Bettiah
Annual Intake (MBBS) : 120
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2013
पता: बेतिया, पश्चिम चंपारण- 845438 (बिहार)
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना
(Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna)
Annual Intake (MBBS) : 120
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2011
पता: शेखपुरा, पटना – 800014 (बिहार)
जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मधेपुरा
(Jannayak Karpoori Thakur Medical College & Hospital, Madhepura)
Annual Intake (MBBS) : 100
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2020
पता: सिंघेश्वर – शंकरपुर रोड, जाजहत सबैला, बिहार- 852128
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, भागलपुर
(Jawaharlal Nehru Medical College, Bhagalpur)
Annual Intake (MBBS) : 120
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 1971
पता: S.R. Rajpath, Bhagalpur
812001 (Bihar)
नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना
(Nalanda Medical College, Patna)
Annual Intake (MBBS) : 150
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 1970
पता: कंकड़बाग, पटना- 800026 (बिहार)
पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना
(Patna Medical College and Hospital, Patna)
Annual Intake (MBBS) : 200
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 1925
पता: अशोक राजपथ, पटना – 800004
श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय, मुज़फ़्फ़रपुर
(Shri Krishna Medical College, Muzaffarpur)
Annual Intake (MBBS) : 120
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 1970
पता: उमा नगर, मुजफ्फरपुर – 842004 (बिहार)
वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी, नालंदा
(Vardhman Institute of Medical Sciences, Pawapuri, Nalanda)
Annual Intake (MBBS) : 120
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2013
पता: पावापुरी, नालंदा, पिन – 803115 (बिहार)
बिहार के निजी मेडिकल कॉलेजों की सूची
(List of private medical colleges of Bihar) इस प्रकार है-
Katihar Medical College, Katihar
Annual Intake (MBBS) : 150
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 1987
पता: P.O. Box-23, करीम बाग, कटिहार-854105 (बिहार)
Lord Buddha Koshi Medical College and Hospital, Saharsa
Annual Intake (MBBS) : 100
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2019
पता: NH-107, बैजनाथपुर, Via-सौर बाजार, जिला सहरसा– 852221 (बिहार)
मधुबनी मेडिकल कॉलेज, मधुबनी
Madhubani Medical College, Madhubani
Annual Intake (MBBS) : 150
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2019
पता: मधुबनी-सकरी-पांडुर रोड, केशोपुर, मधुबनी-847212, बिहार
माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, किशनगंज
Mata Gujri Memorial Medical College, Kishanganj
Annual Intake (MBBS) : 100
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 1990
पता: सेवा केंद्र अस्पताल, पूरब पाली, दिनाजपुर रोड, किशनगंज-855107
नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सासाराम
(Narayan Medical College & Hospital, Sasaram)
Annual Intake (MBBS) : 150
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2008
पता: जमुहार, जिला- रोहतास, पिन कोड : 821305 (बिहार)
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पटना
(Netaji Subhas Medical College & Hospital, Patna)
Annual Intake (MBBS) : 100
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2020
पता: अमहारा, बिहटा, पटना – 801106
राधा देवी जागेश्वरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर
(Radha Devi Jageshwari Memorial Medical College and Hospital)
Annual Intake (MBBS) : 150
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2021
पता: डॉ. कलाम नगर, मनेरिया-चेजन तुर्की, मुजफ्फरपुर, बिहार- 844127
Shree Narayan Medical Institute and Hospital, Saharsa
Annual Intake (MBBS) : 150
कॉलेज की स्थापना का वर्ष : 2021
पता: NH-107 महावीर नगर,भेरधारी सहरसा बिहार- 852201
References;
https://m.timesofindia.com/city/patna/faculty-crunch-cripples-medical-edu/articleshow/90695214.cms


Shopping With us and Get Heavy Discount Click Here |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |