
Last Updated on 27/09/2020 by Sarvan Kumar
How to fix ad.txt error: दोस्तों अगर आपका कोई Website है और आपने Adsense से Monetize करा रखा है तो एक आम समस्या आपको भी आयी होगी। आपको Adsense के तरफ से एक Notification आया होगा जिसमें ये लिखा होगा Earnings at risk – One or more of your sites does not have an ads.txt file. इस Notification को देखते ही पहले तो आप डर गये होंगे फिर इस समस्या का हल जानने के लिए google करना शूरू कर दिए होंगे। कई मेरे दोस्त ऐसे हैं जिन्हें भी Adsense के तरफ से यह Notification आया है। हमने उन्हें इसका हल बताया और आज वे खुश हैं, उनकी ये परेशानी दूर हो गई है। आपका Website Blogger या WordPress पर हो सकता है ये Notification कहीं भी आ सकता है। आइये जानते हैं ये समस्या क्या है और इस समस्या का हल क्या है।
Ads.txt क्या है?
Ads. txt एक text file है, इसमें आपको उन तमाम Advertising Network की जानकारी देनी होती है जिसका Ad आप अपने Website पर लगाना चाहते हैं। Ads.txt file online Advertise करने वाले company को Ad Fraud से बचाता है। होता ये था की कोई Fraud कंपनी advertisers को यह कहकर पैसे लूट लेते थे कि मैं आपके Website या product का Ad इस Website पर लगा दूंगा। जबकि उस Website ने इसका अधिकार आपकी नही दिया है। Ads.txt की शुरुआत IAB tech नामक संस्थान ने शुरू की थी।
अपने Website पर Ads.txt कैसे लगाऐं
आपका Website WordPress पर है तो
अगर आपका Website WordPress पर है तो आप दो तरीकों से Ads.txt लगा सकते हैं; एक CPanel के द्वारा और दूसरा Plugin सहायता से।
WordPress website में Plugin के जरिये ads.txt कैसे लगाऐं( Method I)
Step I: Adsense Notification में जाऐः Clicke fix now》 download the file》 Open the file》 Copy the text.
Step II: Go to Plugin》Add new》Search Ads.txt Manager》Download the plugin.
Step III: Go to Setting》Ads.txt 》paste Downloaded Ads.txt Text file》 Save Change.
Ads.txt text file कुछ इस तरह का होगा google.com, pub-286********340*, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Cpanel या file manager के जरिए ads.txt error कैसे दूर करें?(Method II)
Step I: Adsense Notification में जाऐः Click fix now》 download the file
Step Ii: Login Cpanel》 file manager Section 》Upload ads.txt downloaded file in public_html folder.
Blogger website में ads.txt कैसे लगाऐं?
Login to Blogger》 Setting》search preferences 》Monetization 》 Edit》paste the Downloaded text file in text area.
Ads.txt को verify कैसे करें
दोस्तों आपके website पर ads.txt लगा की नहीं इसका verify भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने website के आगे ads.txt लगाकर google पर खोजें। इस तरह का कुछ आता है pub-286********340*, DIRECT, f08c47fec0942fa0, तो समझे आपके Website पर ads.txt लगा चुका है। अगर 404 का error या आपके Website का homepage आता है तो इसका मतलब ये होगा कि ads.txt सही से नहीं लगा है।

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |