Sarvan Kumar 12/10/2018
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 07/11/2018 by Sarvan Kumar

Neet 2019- ऑनलाइन फॉर्म भरने का प्रोसेस 1 नवंबर से शुरु होने वाला है. नीचे दिए वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
वेबसाइट- www.nta.ac.in

2018 तक National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) UG Central Board of Secondary Education (CBSE) के द्वारा कराई जाती थी. 2019 से यह टेस्ट अब National Test Agency द्वारा कराई जाएगी . NETT (UG) के माध्यम से आवेदक MBBS/BDS कोर्स में ऐडमिशन ले सकेंगे. Union Ministry of Health and Family Welfare के अंदर आने वाली संस्था Medical Council of India/Dental council of India से मान्यता प्राप्त Medical or Dental Colleges में ऐडमिशन संभव हो पाएगा.

AIIMS और JIPMER में ऐडमिशन NEET के माध्यम से संभव नहीं हो पाएगा. इसके लिए अलग से अप्लाई करना पड़ेगा और इसकी परीक्षा भी अलग होगी.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए लिंक 1 नवंबर 2018 को आ जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथि: NEET 2019

फॉर्म भरने का स्टार्टिंग डेट: November 1, 2018
फॉर्म भरने का लास्ट डेट : November 30, 2018
NEET 2019 के एडमिट कार्ड रिलीज की डेट: April 15, 2019
NEET 2019 परीक्षा तिथि : MAy 5, 2019
NEET 2019 रिजल्ट्स: June 5, 2019

NEET 2019 Eligibility criteria

Upper Age Limit-25 Years परीक्षा के दिन तक)
Lower age limit-17 इयर्स

NEET 2019 Educational Qualifications:

Minimum marks: 12th में 50% मार्क्स
(Subjects-Physics,Chemistry, Biology & English)

जो कैंडिडेट ऊपर दिए गए सब्जेक्ट में 12वीं के पेपर के लिए अपीयर हुए हैं वह भी पेपर देने के लिए एलिजिबल है. ओपन स्कूल से पास करने वाले NEET 2019 के लिए एलिजिबल है या नहीं यह अभी  स्पष्ट नहीं हो पाया है.

NEET 2019 QUESTION PATTERN

Format- Pen and Paper Format
लैंग्वेज- इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, बंगाली, असमीज, गुजराती , तेलुगू ,मराठी ,तमिल ,उड़िया ,कन्नड़

क्या चेंज होगा NEET का पैटर्न?

पहली बार NEET का पेपर NTA(National test Agency ) के द्वारा ली जाएगी तो मन में कई सवाल हैं . क्या एग्जाम का का पैटर्न वही होगा जो NEET 2018 का था या यह चेंज होगा?
ऐसा कम ही चांस है कि सिलेबस, क्वेश्चन ,पैटर्न और डिफिकल्टी लेवल में कोई चेंज की जाएगी.
NEET Question Paper NEET 2018 के पैटर्न पर होने की संभावना है .

क्या था NEET 2018 क्वेश्चन पेपर पैटर्न
Total Questions -180
Total Marks -720
Time- 3 Hours

किस सब्जेक्ट में होंगे कितने प्रश्न
Physics-45
Chemistry-45
Biology (Botany and Zoology)- 90.

Marking and Negative marking
प्रत्येक सही  answer के लिए 4 नंबर दिए जाएंगे और गलत answer  के लिए एक नंबर काट लिया जाएगा.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.

Leave a Reply