Last Updated on 28/10/2020 by Sarvan Kumar
दोस्तों आज मैं करने जा रहा हूँ Samsung A21s Phone का review.आपका, around 14000 का बजट है और दुकानदार आपसे यह फोन लेने को बोल रहा है तो मन में कई सवाल उठ रहे होंगे। यहाँ पर मैं आपके सारे सवालों का जबाब दूगाँ। सबसे पहले इस मोबाइल के सारे फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Samsung A21s Phone specifications
Model: Galaxy A21s
Release date:15th May 2020
Battery capacity (mAh): 5000
Display: Screen size (inches)6.50 Touchscreen Resolution: 720×1600 pixels
Processor: 2GHz octa-core
RAM: 4GB
Internal storage: 64GB Expandable storage upto 512 GB
Camera
Rear camera: 48-megapixel (f/2.0) + 8-megapixel (f/2.0) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
Front camera: 13-megapixel (f/2.2)
Operating system: Android 10
Sensors: Fingerprint sensor
Samsung A21s Phone का review
48 megapixels वाला शानदार कैमरा मोबाइल और decent Battrey life के कारण आप इसे खरीद सकते हैं। आप अगर इस मोबाइल को power saving mode में सिर्फ calls के लिए ही use करें तो इसकी Battery 4-5 दिन चल सकती है। Gadgets 360 Samsung Galaxy A21s User Review and Ratings के अनुसार इसे 3.8/5 rating मिला है।
एक और खासियत इस मोबाइल का है वो है इसका साईज। इसका display 6.5 inches होने के कारण यह लोगों को लुभा रहा है।A21s एक decent processor and hardware performance वाला मोबाइल है। finger print sensor होने के कारण इसका security features भी काफी अच्छा है।
Samsung A21s Phone की सबसे बड़ी समस्या है इसका poor Quality Display और इसका slow Camera. Users इसके display Quality से काफी नाराज है। कुछ users ने तो इस फोन का गेम्स के दौरान hang होने की भी शिकायत कर रहे हैं।