Sarvan Kumar 21/07/2020

Last Updated on 21/07/2020 by Sarvan Kumar

भारत में कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 37,141 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11,55,191 हो गई है. वहीं, इस जानलेवा वायरस के कारण 587 लोगों की जान गई है जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,084 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 4,02,529 एक्टिव मामले हैं जबकि 7,24,577 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

भारत के लिए राहत की बात है शानदार रिकवरी रेट. देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिल रहा है. देश में रिकवरी रेट बढ़ गए 62.72% हो गया है. वहीं, भारत के लिए चिंता की बात है संक्रमण की रफ्तार. पिछले कुछ दिनों से देश में प्रतिदिन कोरोना के 35,000-40,000 नए मामले सामने आ रहे हैं जिससे आशंका जताई जा रही कि अगर कोरोना संक्रमण इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो जल्द ही भारत संक्रमण के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर आ जाएगा. प्रसिद्ध अमेरिकी संस्थान MIT ने चेतावनी दिया है कि अगर कोरोनावायरस का टीका नहीं आता और इसी रफ्तार से संक्रमण बढ़ता रहा तो भारत में कोरोना के 2.87 लाख मामले प्रतिदिन आने शुरू हो जाएंगे और स्थिति को संभालना अत्यंत ही कठिन हो जाएगा.

भारत के विभिन्न राज्यों के कोरोनावायरस प्रकार हैं,
▪महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य में रिकॉर्ड 8240 नए मामले सामने आए हैं जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,18,695 हो गई है. इसमें से 131334 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,75,029 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस 176 लोगों की मृत्यु के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,030 हो गई है.
▪तमिलनाडु में भी 1 दिन में संक्रमण के 4985 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,75,678 हो गई है. बीते 24 घंटे में 70 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,551 हो गया है.
▪कर्नाटक में 1 दिन में 3648 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 67,420 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 730 मरीज ठीक हुए हैं तथा 72 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 23,796 तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 1408 हो गई है.
▪आंध्र प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 4074 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 53724 हो गई है.
▪पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों के दौरान 35 लोगों के मृत्यु के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है. वहीं, 2282 नए मामले सामने आने के बाद बंगाल में मरीजों की संख्या बढ़कर 44,769 हो गई है.

Leave a Reply